शिमला। प्रदेश में कोविड-19 मामलों की संख्या और कोविड से होने वाली मौतों में हो रही तीव्र बढोतरी के मद्देनजर राज्य सरकार ने प्रदेश में जारी
कोरोना कफ्र्यू के तहत 10 मई से सुबह छ बजे से कुछ और सख्त पाबंदियां लगाने का फैसला लिया है। यह फैसला आज मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर
की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया।
प्रदेश में अब दैनिक जरूरतों और आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के अतिरिक्त अन्य सभी दुकानें बन्द रहेंगी। दैनिक जरूरतों और आवश्यक वस्तुओं
की दुकानें दिन में केवल तीन घंटे ही खुली रहेंगी और इसका समय संबंधित उपायुक्तों द्वारा निर्धारित किया जाएगा।
बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि सार्वजनिक परिवहन आगामी आदेशों तक बंद रहेगा और निजी वाहनों को आपात स्थितियों में ही आवाजाही की
मंजूरी होगी।
मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों से कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए कोरोना कफ्र्यू के प्रभावी कार्यान्वयन में अपना पूर्ण सहयोग देने का
आग्रह किया। उन्होंने लोगों से घर में ही रहने और अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार
की ओर से यह फैसला कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने और प्रदेशवासियों के जीवन और सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया है।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष विपिन परमार, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री राम लाल मारकण्डा,
स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल, अतिरिक्त मुख्य सचिव जेसी शर्मा पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, प्रधान सचिव शुभाषीश पांडा और स्वास्थ्य
सचिव अमिताभ अवस्थी मुख्यमंत्री के साथ बैठक में उपस्थित रहे जबकि मुख्य सचिव अनिल खाची, जिला कांगड़ा,मंडी और सोलन के उपायुक्तों ने
वर्चुअल माध्यम से बैठक में भाग लिया।
उधर, प्रदेश में कोराना संक्रमण का कहर जारी है। बीती रात से लेकर अब तक प्रदेश मे कोरोना संक्रमण ने 37 और लोगों की जान ले ली है। इन मौतों के साथ ही प्रदेश में मरने वालों का आंकडा बढकर 18 सौ के पार चला गया है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में
कोरोना संकेमण के रेकार्ड 5424 नए मामले सामने आए हैं और सक्रिय मामलों का आंकडा 31 हजार के पार चला गया है । सोलन में सक्रिय मामले चार हजार के आंकडें को पार कर गए है और प्रदेश में कुल मामले एक लाख 28 हजार के पार हो गए है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकडों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में प्रदेश में सबसे ज्यादा 14 मौतें जिला कांगडा में हुई है।इसके अलावा शिमला में 11लोगों ने दम तोडा है जबकि हमीरपुर में पांच,चंबा व हमीरपुर में दो-दो जबकि मंडी में तीन मरीजों की जान गई है।
राजधानी इंदिरा गांधी मेडिकल अस्पताल में बीती रात से लेकर अब तक छह मरीजों ने दम तोडा है।जिला सोलन के एक 39 साल के मरीज को दो मई को रिपन से आइजीएमसी के लिए रेफर किया गया था, अभी छह बजे के करीब दम तोड दिया । सिरमौर के
तरुण कोटला गांव के 60 साल के एक मरीज को आज दोहपर बाद आइजीएमसी लाया गया । यहां इस मरीज ने पौने पांच के करीब दम तोड दिया।
जिला शिमला के जुब्बल की 65 साल की एक महिला को सात मई कोईआइजीएमसी लाया गया था लेकिन इस महिला ने भी आज सुबह सवा आठ बजे के करीब दम तोड दिया।
अर्की के पारनू बढाल के 57 साल के एक मरीज को 28 अप्रैल को आइजीएमसी में दाखिल किया गया था। इस मरीज को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। बीती रात को इसकी भी मौत हो गई।
बीसीएस शिमला की 75 साल की एक महिला को ने भी दम तोड दिया है जबकि लोअर कैथू की 59 साल की एक महिला का दो मई को आइजीएमसी में लाया गया था। इस महिला ने आज सांय सवा पांच बजे दम तोड दिया। इन 37 मौतों के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकडा 1817 के पार चला गया है।कांगडा में मरने वालों का आंकडा पांच सौ के करीब पहुंच गया है। कांगडा में स्थिति डराने वाली हो गई है।
जिला में अब तक 497 कोरोना संक्रमित मरीज जान गंवा चुके है जबकि शिमला में अब तक 391 लोगों ने दम तोडा है।
बीती रात से लेकर अब तक प्रदेश में रेकार्ड 5424 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 1260 मामले जिला कांगडा से सामने आएं है।
जिला कांगडा में अब सक्रिय मामले बढकर 8780 तक पहुंच गए है।
जिला कांगडा के अलावा मंडी में 981, सोलन में 670, शिमला में 568,हमीरपुर में 567,सिरमौर में319, बिलासपुर में302, ऊना में 261, चंबा में 248, कुल्लू में 126, किन्नौर में 107 और लाहुल स्पिति में 15 नए मामले सामने आए है।
प्रदेश में अब सक्रिय मामले 31893 तक पहुंच गए है जबकि कुल मामले 1 लाख 28 हजार 330 तक पहुंच गए है। आज 3007 मरीज ठीक भी हुए हैं।
(30)