शिमला। फोर्टिस अस्पताल मोहाली के प्रिसिंपल कंस्लंटेंट सर्जन डाक्टर आशीष पाठक ने कहा है कि कैंसर रहित 75 फीसद ब्रैन टयूमर को ठीक किया जा सकता है।उन्होंने कि हिमाचल में न्यूरो सर्जरी विभाग में सुविधाएं न होना शर्मा की बात है।यहां सेंटर सथापित करने के लिए केवल 15 से 20 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा।ये बहुत बड़ा निवेश नहीं है।
प्रदेश के मुख्य सचिव एस राय को ब्रैन हेमरेज के बाद प्रदेश के सबसे बड़े असपताल में जिस तरह का इलाज मिला उसे भी उन्होंने शर्मनाक बताया । उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में सभी सुविधाएं होनी चाहिए। ताकि रोगी को बचाया जा सका। उनका मामला बेहद क्रिटिकल था।
डाक्टर आशीष ने कहा कि ब्रैन के अलावा मिर्गी और स्पाइन के मामलों में भी न्यूरो सर्जन की भूमिका महत्वपूर्ण है। मिर्गी के 80 फीसदी मामले न्यूरो सर्जरी से ठीक हो सकते है। अगर सिर की चोट का रोगी एक घंटें में अस्पताल में पहुंचा दिया जाए और अस्पताल में सभी सुविधाएंहो तो रोगी को बचाया जा सकता है।
देश में केवल एक प्रतिशत रोगी ही एक घंटे में अस्पताल पहुंचते है। विदेशों में जिला स्तर पर ऐसी सुविधा है।वो यहां मीडिया से बातचीत कर रहे थे।उन्होंने कहा कि प्रदेश से उनके पास मरीज अंतिम समय में पहुंचते है। ऐसे में वो केवल प्रयास ही कर पाते है। उन्होंने लोगों में जागरूकता बढ़ाने पर बल दिया और कहा कि सरकार को न्यूरो सर्जरी की दिशा में काम करना चाहिए।
(0)