नई दिल्ली। भारी बहुमत से भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाने के बाद नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रपति भवन में एक भव्य समारोह में हिंदी में देश के 15वें प्रधानमंत्री पद की शपथ ली।राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने मोदी व बाकी मंत्रियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। मोदी व बाकी मंत्रियों ने ईश्वर के नाम पर शपथ ली। वैंकया नायडू डीवी सदानंद गौड़ा,नजमा अकबर अली हेपतुल्ला,मेनका संजय गांधी,अशोक गजपति राजू ,हर सिमरित कौर बादल ने अंगेजी में शपथ ली।मोदी मंत्रिमंडल में 24केबिनेट मंत्री, 11राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और10 राज्यमंत्री शामिल किए गए है।
इस मौके पर भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह,सुषमा स्वराज,अरुण जेटली,वैंकया नायडू,नितीन जयराम गडकरी, डी वी सदानंद गौडृा,उमा भारती,नजमा अकबरअली हेपतुल्ला,गोपी नाथ मुंडे,राम विलास पासवान,कलराज मिश्र,मेनका संजय गांधी,अनंत कुमार,रवि शंकर प्रसाद,अशोक गजपति राजू,अनंत गंगाराम गीते, हर सिमरित कौर बादल,नरेंद्र सिंह तोमर,जुएल उरांव,राधा मोहन सिंह,थावर चंद गहलोत,स्म़ति जुबेन ईरानी,हर्ष वर्धन ने बतौर केबिनेट मंत्री शपथ ली। राज्यमंत्रियों स्वतंत्रप्रभार में सरबानंद सोनवाल,निर्मला सीतारमण,राज्यमंत्रियों में पी राधाक़ष्णन,
राज्य मंत्रियों स्ंवतत्र प्रभार में जनरल रिटायर वी के सिंह,इंद्रजीत सिंह राव,संतोष कुमार गंगवार,श्रीपाद नायक,धर्मेंद्र प्रधान,सरबानंद सोनवाल, प्रकाश जावड़ेकर,पीयूश वेद प्रकाश गोयल,जितेंद सिंह, निर्मला सीतारमण
राज्यमंत्रियों में जी एम सिद़देधश्वर,मनोज सिन्हा,निहालचंद,उपेंद्र कुशवाह,पी राधाकृष्णन,किरण रिजिजा,कृष्ण पाल,संजीव कुमार बालियान,मनसुख बसावा,राव साहेब दादा राव पटेल दानवे,विष्णु देयो सहाय,सुदर्शन भगत,ने पद व गोपनीयता की शपथ ली
शपथ समारोह में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मौजूदगी पर दुनिया भर की नजर लगी रही।
शपथ समारोह में मुकेश अंबानी,दिनेश अडानी समेत कई उद्योगपति मौजूद रहें।
(0)