शिमला।राजधानी के माल रोड़ पर स्थित रिपोर्टिंग रूम के सामने आधी रात को एक युवक अपनी जान बचाने पुलिस रिपोर्टिंग रूम के दरवाजे तक पहुंच गया था लेकिन जब तक दरवाजा खुलता तब तक वह पुलिस के सामने ही लड़खड़ा गया व जमीन पर गिर गया ।
खून से लथपथ पुलिस ने उसे तुरंत कंबल में उठाया व उसेआइजीएमसी में ले जाया गया वहां पर इस युवक की मौत हो गई।
कुपवी का रहने वाला मुनीष नामक 21 साल का यह युवक रिपोर्टिंग रूम के सामने बेक एंड बेक रेस्तरां में काम करता था।रात को इसका रेस्तरां के भीतर साथ काम करने वाले साथी के साथ झगड़ा हो गया और दूसरे साथी ने इस पर गंडासे से हमला कर दिया। दोनों किसी बात को लेकर आपस में गुत्थमगुत्था हो गए। ऐसे में मुनीष ने हमलावर गंडासा छीन लिया और जान बचाने के लिए किसी तरह रिपोर्टिंग के दरवाजे तक पहुंचा व रिपोर्टिंग रूम का शीशा तोड़ दिया।
पुलिस ने जब दरवाजा खोला तो मुनीष हाथ गंडासा लिए सामने खड़ा था जब तक पुलिस हरकत में आती तब तक वह वहीं पर लड़खड़ाया व गिर गया। उसके बाद उसे पुलिस ने उठाकर आइजीएमसी ले गई जहां पर उसकी मौत हो गई।
इस बीच हमला मौके से फरार हो गया हैं। पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी हैं । एसपी शिमला संजीव गांधी के मुताबिक आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमें लगाई जा चुकी हैं। उसे जल्द ही दबोच लिया जाएगा।
(40)