शिमला। हिमाचल प्रदेश वर्किंग जर्नालिस्ट एसोसिएशन और हिमाचल प्रदेश न्यू मीडिया एसोसिएशन ने अंग्र्रेजी अखबार द हिंदु के हिमाचल ब्यूरो प्रमुख योगेंद्र कंवर की माता शीला सिंह कंवर के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
हिमाचल प्रदेश वर्किंग जर्नालिस्ट एसोसिएशन के महासचिव एवं यूएनआई के वरिष्ठ पत्रकार मोहन वर्मा और हिमाचल प्रदेश न्यू मीडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र मखैक तथा महासचिव बलदेव एस चौहान वबाकी सदस्य पत्रकारों ने एक संयुक्त बयान में शोक संतप्त परिवार के प्रति हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की ।
शीला सिंह कंवर का बुधवार को संजौली में स्थित उनके आवास में निधन हो गया था। उनके अंतिम संस्कार में नगर निगम शिमला के महापौर संजय चौहान और उप महापौर टिकेंद्र सिंह पंवर सहित शहर की अनेक गणमान्य हस्तियों ने भाग लिया।
इसके अलावा मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अंगे्रजी समाचार पत्र ‘द हिन्दू’ के शिमला स्थित वरिष्ठ पत्रकार कंवर योगेन्द्र की माता श्रीमती शीला सिंह कवंर के निधन पर शोक प्रकट किया है। वह 83 वर्ष की थीं।
मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में परम् पिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिवार को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट की हैं। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के निदेशक डा. एम.पी. सूद ने भी श्रीमती शीला सिंह कंवर के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल,भाजपा अध्यक्ष सतपाल सती समेत सभी नेताओं ने भी शोक व्यक्त किया है।
(0)