नई दिल्ली, 5 मार्च: आई.एस.एस.एफ वर्ल्ड कप में युवा निशानेबाज मनु भाकर ने स्वर्ण पदक और रवी कुमार ने कांस्य पदक जीता पर निशाना साध कर भारत को पेकिंग ऑर्डर के शीर्ष स्थान पर पहुंचा दिया है। यह प्रतियोगिता मैक्सिको के ग्वाडलाजारा में चल रही है।
भारत की इस युवा महिला निशानेबाज ने विश्व कप की दो चैंपियन रही और मेजबान देश की आलजांड्रा जवाल को हराया। भाकर ने 24 शाट में 10.8 की औसत से 237.5 के स्कोर के साथ शीर्ष स्थान पर कब्जा किया।
मैक्सिको की जवाल ने 237.1 और फ्रांस की सेलीन गाबविल ने 217.0 अंक के साथ तीसरे स्थान पर कब्जा किया। भाकर अभी 11वीं कक्षा में पढ़ रहीं हैं।
वहीं रवी कुमार ने भी अपना पहला विश्व कप मेडल जीता। उन्होंने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। वह पिछले तीन वर्षों से लगातर फाइनल में अपनी जगह बना रहे हैं।
इस प्रतियोगिता में एक दिन में भारत के शाहजर रिजवी ने स्वर्ण पदक जीता और मेहुली घोष में भी स्वर्ण पदक पर निशाना साधा।
साभार एजेंसी, फोटो एफ.बी.
(2)