शिमला। मोदी सरकार के सामने पर्यटन विकास के मसले पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने व अपना पक्ष रखने के लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने प्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मनकोटिया को दिल्ली भेजने का फैसला किया है।
विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की ओर से21अगस्त को आयोजित की होने वाली कांफ्रेस में भाग लेने के लिए मनकोटिया को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने खासतौर पर तैनात किया है ।मनकोटिया के साथ विभाग के निदेशक मोहनचौहान भी शिरक्त करेंगे।
मनकोटिया इस कांफ्रेस में हिमाचल प्रदेश को केंद्र सरकार की ओर से पर्यटन को बढ़ाना देने के लिए चलाए जा रहे इनक्रेडिबल इंडिया कैंपेन में शामिल करने की मांग करने जा रहे है। यूपीए सरकार ने इस अभियान में हिमाचल को शामिल नहीं किया था।
इसके अलावा वो प्रदेश के लिए केंद्र सरकार की विभिन्न पर्यटन परियोजनाओं को मंजूर कराने के मुददों को भी उठाएंगे। प्रदेश के लिए हवाई सेवाओं को बहाल करने व बढ़ाने के मसले पर भी प्रदेश का पक्ष रखेंगे।पर्यटन विभाग का जिम्मा मुख्यमंत्री के पास खुद के पास है।
(0)