शिमला। राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के साथ साझेदारी में आल इंडिया सोसायटी फार इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्प्यूटर टेक्नालाजी 21 सितंबर तक प्रदेश के 8 जिलों में कौशल विकास यात्रा का आयोजन करेगी। इस दौरान सोसायटी के प्रदेश भर में कौशल विकास को लेकर प्रशिक्षण दे रहे केंद्रों में जाकर राष्ट्रीय कौशल विकास निगम व सोसायटी के विशेषज्ञ कौशल विकास के महत्व की जानकारी देंगे।
इसके अलावा इन केंद्रों पर आसपास के गांवों के युवाओं को भी बुलाया जाएगा।
यह यात्रा 13 सिंतबर को कुल्लू में,13 व 14 को मंडी में, 15 व 16 सितंबर को शिमला, 17 को हमीरपुर व बिलासपुर,19 को सोलन व 20 सितंबर को यह यात्रा ऊना में आयोजित की जाएगी।
सोसायटी के निदेशक सिद्वार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि यात्रा का मुख्य मकसद कौशल विकास के महत्व को लेकर युवाओं को मोबालाइज करना है। यह यात्रा 20 राज्यों के 250 जिलों में आयोजित की जा रही है व इस दौरान कौशल विकास के महत्व व देश की आर्थिक विकास में इसकी भूमिका को लेकर 70 हजार युवाओं को मोबलाइज करने का लक्ष्य रखा गया है।
यहां जारी विज्ञप्ति में सोसायटी के निदेशक ने कहा है कि देश में औपचारिक प्रशिक्षित भारतीयों का कुल आबादी का फीसद केवल 4.69 फीसद हैं और 2022 तक 400 मिलियन लोगों को कौशल विकास में प्रशिक्षित करना है।
(0)