शिमला। भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद के दावेदार व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जे पी नडडा ने केंद्र में मोदी सरकार की ताजपोशी की उम्मीद जताते हुए प्रदेश की राजनीति में वापसी को लेकर कहा कि पार्टी जो भी काम देगी वो वह करेंगे। उन्होंने कहा कहा कि वो पार्टी के लिए काम करेंगे।
धूमल के मुख्यमंत्री बनने के बाद जेपी नडडा प्रदेश की राजनीति से बाहर खदेड़ दिए गए है व वह प्रदेश की राजनीति में सक्रिय होने के लिए बेताब है।राजधानी में पत्रकारों से बातचीत में नडडा ने चुनाव आयोग पर सवाल खड़े किए और कहा कि मोदी के खिलाफ तो एफआईआर दर्ज कर दी गई है लेकिन राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग खामोश क्यों है।
उन्होंने लोकसभा की 105 बची सीटों के लिए होने वाले मतदानके लिए सभी बूथों पर पैरा मिलिट्री बल तैनात करने की माग की है।
प्रदेश की वीरभद्र सिंह सरकार पर भी उन्होंने हमला बोला और कहा कि सरकार ठीक ढंग से नहीं चल रही है। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह ने केंद्र सरकार से 7 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की मांग की लेकिन रसीद तक नहीं मिली है। जबकि एनडीए की सरकार ने प्रदेश के बहुत कुछ दिया है।
उन्होंने कहा कि मोदी ने हिमालय के लिए नेशनल हिमालयन मिशन का शुरूकरने का वादा किया है।
(5)