शिमला। आईएनआईएफडी हमीरपुर के स्टूडेंट्स ने ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में ने अपने द्वारा तैयार किए हुए लाजवाब परिधानों को पेश किया।मॉडल बनी संस्थान की शोख बालाओं ने 13 अलगअलग रांउडस में रैंप पर चहलकदमी कर एक के बाद एक करके कई परिधान पेश किएा
सबसे पहले ताना -बाना मेरा घर रांउड दिखाया गया जो मकड़ी के जाले से प्रेरित था। इस रांउड में इन बालाओं ने खादी सिल्क टाफटा फैब्रिक का प्रयोग किया। कभी ये शोख बालाएं शंकर भगवान बनी तो कभी संमदर के रंगों की गहराई लिए रैंप पर उतरी। गेयटी थियेटर में इस फैशन शाो में बेशक ज्यादा भीड़ नहीं रही लेकिन काम अच्छा नजर आया।
यहां देखें इन बालाओं के हुनर का जलवा-:
(3)