धर्माशाला, 22 फरवरी: नेता जी सुभाष चंद्र वोस पुलिस मैदान के पास बन रहा आई.जी भवन अब प्रशासन के लिए सरदर्द बनता जा रहा है। यहां पर आज वरिष्ठ नागरिकों और सेवानिवृत कर्माचारियों ने इस भवन के निर्माण के विरोध में प्रदर्शन किया और निर्माण कार्य को बंद करने की मांग की।
गुस्साए लोगों ने जमकर जिला प्रशासन और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। विरोध कर रहे लोगों ने प्रशासन पर अपनी मनमानी करने का आरोप लगाया साथ ही कहा कि इस भवन के बनने से आम लोगों को खासी परेशानियों का सामना करने पड़ेगा।
विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है यह क्षेत्र सिस्मिक जोन 5 में आता है। यदी यहां पर यह भवन बनता है तो किसी आपदा के वक्त लोगों को राहत और बचाव में काम आने वाला यह मैदान भी लोगों की मदद की लायक नहीं बचेगा। स्थानीय नागरिक अतुल का कहना है कि अगर 1905 की तरह यहां पर फिर से भूकंप आता है तो लोगों की मदद करने के लिए मैडिकल कैंप लगाने का एकमात्र स्थान भी छिन जाएगा। उन्होंने कहा कि वह इस मामले को प्रदेश के मुख्यमंत्री और गवर्नर के समक्ष भी उठा चुके हैं लेकिन वादों की सिवाए कुछ नहीं मिला।
विजय कुमार शुक्ला ने कहा कि पुलिस विभाग इस छोटे से शहर में फैलता जा रहा है साथ ही इससे यहां की प्राकृतिक सुंदरता के साथ साथ वातावरण पर भी नकारात्मक असर पड़ेगा।
धर्माशाला तकरीबन अब एक कंक्रीट के जंगल में तबदील हो चुका है। हरियाली अब मैक्लॉडगंज तक ही सीमित रह गई है। विक्रम चौधरी ने कहा कि इस भवन के निर्माण से बच्चों के हाथ से एकमात्र खेल का मैदान छिन जाएगा। जहां पर यह भवन बन रहा है वहां पर बास्केटबॉल का मैदान था।
साथ ही विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट स्थित हनुमान मंदिर में चढ़ने वाले चढ़ावे का भी हिसाब मांगा और पूछा की वहां पर चढ़ने वाले पैसे का कहां प्रयोग हुआ है।
रूही शर्मा और ओम प्रकाश की रिपोर्ट
(0)