शिमला। हिमाचल प्रदेश टूरिज्म विकास कारपोरेश्ान में में फर्जी डिग्री पर नौकरी लगाए गए सहायक मैनेजर दीपक कंवर को निगम ने नौकरी से बर्खास्त कर दिया है।दीपक कंवर कहां हैये किसी को पता नहीं है। धूमल सरकार में एचपीटीडीसी में सहायक मैनेजर दीपक कंवर के खिलाफ निगम के पूर्व कर्मचारी ओ पी गोयल ने आरटीआई के जरिए सूचना लेकर भंडा फोड़ा था कि कंवर की डिग्री फर्जी है। उन्होंने इस मामले में विजीलेंस को भी एफआईआर दर्ज करने के लिए शिकायत की थी।
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के आदेशों पर कंवर के खिलाफ निगम ने जांच शुरू की ओर उसकी डिग्री फर्जी पाई गई ।इसके बाद निगम ने उससे अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस भेजा और डिग्री दिखाने के निर्देश दिए। लेकिन कंवर ने कोई जवाब नहीं दिया।/ इसके बाद निगम ने पब्लिक नोटिस निकाला और 27 जनवरी तक जवाब तलब किया। लेकिन 27 जनवरी तक भी कंवर की ओर से कोई जवाब नहीं । इस पर निगम के एमडी मोहन चौहान ने 28 जनवरी शाम को कंवर को डिसमिस कर दिया।
मजे की बात है जब निगम के एमडी केमोहन चौहान से इस फैसले की पुष्टि करने के फोन किया गया तो उन्होंने अजीबो गरीब जवाब दिया।वो बोले मैं आपको क्यों बताउं।ये प्रशासनिक मामला है। आप लोगों के पास कुछ होता नहीं है छापने के लिए।जब उनके येपूछा गया किये फर्जी डिग्री का मामला है तो उन्होंने फिर अजीबो गरीब जवाब दिया तो क्या हुआ।आपको मैं कुछ नहीं बताउंगा।बाद में वो बोले आप जीएम से बात करे।ये कहने पर कि जीएम कहते है एमडी से बाम करो तो उन्होंने कहा कि आप उन्हीं से बात करो।मोहन चौहान एचएएस से प्रमोट होकर आइएएस बने है।लेकिन उनके जवाब बड़े अजीबो गरीब थे।
उधर निगम ने इस मामले में किसी केखिलाफ एफआई आर दर्ज नहीं की है।गोयल ने इस मामले में विजीलेंस को जो एफआईआर दर्ज करने के लिए शिकायत की थी उसे विजीलेंस शिमला एसपी को भेज दिया है। एफआईआर अभी भी दर्ज नहीं हुई है।
(1)