शिमला। पंजाब के पठानकोट में एयरफोर्स स्टेशन पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए हिमाचल के दो जवानों कांगड़ा जिले की शाहपुर तहसील के सिंयून गांव के हवलदार संजीवन सिंह राणा और चम्बा जिले की सिंहुता तहसील के गोला गांव के हवलदार जगदीश चन्द के परिजनों को हिमाचल सरकार ने 20 -20लाख रुपए देने का एलान किया है।
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने हिमाचल प्रदेश के दो जवानों, जिन्होंने पठानकोट एयरबेस में विगत शनिवार को हुए आतंकी हमले के दौरान आतंकवादियों से लड़ते वक्त अपने प्राण न्यौच्छावर कर दिए, की मृत्यु पर गहरा शोक प्रकट किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांगड़ा जिले की शाहपुर तहसील के सिंयून गांव के हवलदार संजीवन सिंह राणा और चम्बा जिले की सिंहुता तहसील के गोला गांव के हवलदार जगदीश चन्द ने देश की एकता, अखण्डता एवं सुरक्षा के लिये अपने प्राणों को न्यौच्छावर कर दिया।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के बहादुर सिपाहियों ने राष्ट्र की रक्षा के लिये हमेशा ही महान बलिदान दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य एवं राष्ट्र के लोग दोनों सिपाहियों के इस बलिदान को हमेशा याद करेंगे।
अपने शोक संदेश में वीरभद्र सिंह ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट की हैं। उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में प्रदेश के लोग उनके साथ हैं। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की है।
मुख्यमंत्री ने शहीदों के परिवारों को प्रत्येक को 20 लाख रूपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की है।
उधर,राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने पठानकोट एयरबेस हमले में शहीद हुए कांगड़ा जिले की शाहपुर तहसील के सिंयून गांव के हवलदार संजीवन सिंह राणा और चम्बा जिले की सिंहुता तहसील के गोला गांव के हवलदार जगदीश चन्द की मृत्यु पर शोक प्रकट किया है।
उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति तथा शोक संतप्त परिवारों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने के लिये ईश्वर से प्रार्थना की है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र इन जवानों के बलिदान के प्रति उनका ऋणी रहेगा।
(0)