शिमला।जिला चंबा के चुराह विधानसभा हलके से भाजपा विधायक हंसराज एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए है। उन पर चुराह की अल्पसंख्यक समुदाय की एक महिला ने कई संगीन इल्जाम लगा कर एक बार फिर से सनसनी फैला दी है। ये इल्जाम इस महिला ने सोशल साइट फेसबुक पर वीडियो जारी कर लगाए है।
इस वीडियो को देखने के बाद प्रदेश महिला आयोग ने अपने स्तर पर संज्ञान लिया है और एसपी चंबा से रपट तलब कर ली है।
महिला आयोग की अध्यक्ष विदया नेगी ने https://reporterseye.com से बातचीत में कहा कि महिला आयोग ने वीडियो देखने के बाद ही संज्ञान ले लिया था व पुलिस से रपट मांग ली है। इस महिला के पिता से बातचीत हुई है लेकिन महिला की ओर से कोई औपचारिक शिकायत अभी तक आयोग तक नहीं पहुंची है।
विदया नेगी ने कहा कि आयोग की इस मसले पर नजर है और महिला के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। अगर महिला आयोग से संपर्क करे तो आयोग को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।
याद रहे कि बीते दिनों चंबा के चुराह विधानसभा की अल्पसंख्यक समुदाय की एक महिला ने चुराह हलके से भाजपा विधायक हंसराज पर संगीन इल्जाम लगाकर सनसनी फैला दी थी।ये महिला पहले भी हंसराज पर इल्जाम लगा चुकी है व एक एफआइआर भी दर्ज हुई थी लेकिन बाद में इस महिला ने यू टर्न ले लिया जिससे हंसराज को राहत मिल गई थी। लेकिन इस बार मामला पेचिदा नजर आ रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल व अनुराग ठाकुर खेमे से भाजपा विधायक हंसराज पर चंबा के चुराह की इस महिला ने हंसराज को चुनौती दी है कि अगर लड़ाई लड़नी है तो उसके साथ लड़े, उसके परिवार को निशाना क्यों बनाया जा रहा है। इस महिला ने ये भी कहा हंसराज की पत्नी कहती है कि उसने उसका घर बर्बाद कर दिया जबकि हंसराज ने उसे बर्बाद कर दिया है। अब उसके परिवार को परेशान करने पर तुला हुआ है ।
उधर, इस महिला की ओर से सनसनीखेज इल्जाम लगाने के बाद हंसराज भी मैदान में कूद गए है और उन्होंने भी सोशल साइट फेसबुक पर अपना बचाव किया है। लेकिन उन्होंने ये कहकर सनसनी फैला दी है कि ये सांप्रदायिक माहौल खराब करने के लिए साजिश रची जा रही है। चूंकि महिला अल्पसंख्यक समुदाय से है और ये समुदाय उनको लगातार चुराह से जीताता रहा है । ऐसे में कोई उनके वोटबैंक में सेंध लगाने के लिए साजिश रच रहा है।
अगर हंसराज के इन इल्जामों में जरा भी सच्चाई है तो ये सुक्खू सरकार को कटघरे में खड़े करने जैसा है कि सुक्खू के राज में समाज में अंदर -अंदर कुछ सुलग रहा है और सरकार को भनक तक नहीं है।
बहरहाल सांप्रदायिक माहौल खराब करने के भाजपा विधायक हंसराज के इल्जामों को लेकर न तो मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जिनके पास गृह विभाग का प्रभार भी है,न अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह, न डीजीपी और न ही एसपी चंबा की ओर से कोई प्रकाश डाला गया है। खबर लिखे जाने तक सब खामोशी बनाए हुए है।
उधर, इस मामले में वामपंथी पार्टी माकपा ने हंसराज के खिलाफ सीधा मोर्चा खोल दिया है। वामपंथी पार्टी की महिला इकाई ने महिला आयोग को शिकायत भेज कर जांच की मांग कर डाली है। वामपंथी महिला इकाई की अध्यक्षा फालमा चौहान ने महिला आयोग को इस बावत ज्ञापन सौंपा है।
इसकी पुष्टि महिला आयोग की अध्यक्ष विदया नेगी ने https://reporterseye.com से बातचीत के दौरान की। उन्होंने कहा कि आयोग ने तो पहले ही संज्ञान ले लिया है।
जबकि माकपा का एक प्रतिनिधिमंडल वामपंथी नेता व पूर्व विधायक राकेश सिंघा की अध्यक्षता में जल शक्ति विभाग की इंजीनियर इन चीफ से मिला और इस महिला के परिवार के घर का पानी बंद करने के मामले को गंभीर बता कर कार्यवाही की मांग की है। याद रहे जल शक्ति विभाग उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के अधीन है।
याद रहे पिछली बार जब ये मामला सुर्खियों में आया था तो कार्यवाही न होने पर पूरी सुक्खू सरकार और मुख्यमंत्री कार्यालय सवालों के घेरे में आ गया था। इस बार क्या होता है ये अभी देखा जाना है।
उधर, इस मामले के मददेनजर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नडडा से लेकर भाजपा के प्रदेश स्तर के तमाम बड़े नेताओं का इस मसले पर क्या रुख रहता है इसका सबको इंतजार हैं।
BJP MLA चुराह हंसराज ने पार्टी के बूथ अध्यक्ष की बेटी से न्यूड फोटो डालने को कहा,FIR में इल्जाम
(36)




