शिमला।मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह सरकार के कार्याकाल के आखिर बजट का आगाज करते हुए राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने सदन में वीरभद्र सरकार की उपलब्धियों के बखान के साथ सरकार व विपक्ष में बैठे सारे विधायकों को नसीहत भी दे डाली।
अपने अभिभाषण के आखिर में राज्यपाल ने सदन में विधायकों से कहा कि प्रदेश को उचाइंयों तक ले जाने के लिए सभी को मिलजुल कर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि सदन में वाद-विवाद,विचार-विमर्श और संवाद उपयोगी होंगे।
मजेदार ये रहा है कि जब राज्यपाल सदन में वीरभद्र सरकार की उपलब्धियों का बखान कर रहे थे बीजेपी सदस्य चुपचाप खामोश सुनत रहे । सदन के बाहर बहजेपी सराकर पर आरोप लगाती रही है कि प्रदेश में विकास के नाम पर कहीं कुछ नहीं हुआ हैं। लेकिन राज्यपाल देवव्रत सदन में कहते गए उनकी सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र में किए सारे वादों को पूरा कर दिया हैं।
हालांकि पहले जब यूपीए सरकार की ओर से नियुक्त राज्यपाल उर्मिल सिंह अभिभाषण देती थी तो बीजेपी सदन से बहिष्कार कर देती थी। लेकिन पहले कल्याण सिंह व अब आचार्य देवव्रत के अभिभाषणों का बीजेपी बहिष्कार नहीं कर पाई। ।
(0)