शिमला।मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के वीबीएस घोटाले मामले पर चर्चा की मांग को नियमों का हवाला देकर दरकिनार कर देने पर विधानसभा में आज तीसरे दिन भी विपक्षी पार्टी भाजपा के सदस्यों ने सदन में जमकर नारेबाजी की। इस तरह भाजपा विधायकों की नारेबाजी के बीच प्रश्नकाल शुरू हुआ और प्रश्नकाल के बाद स्पीकर की बात न सुनने व भाजपा विधायकों की ओर से लगातार नारेबाजी किए जाते रहने के कारण विधानसभा की कार्यवाही को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
सुबह सदन की कार्यवाही के तहत जैसे ही प्रश्नकाल शुरू हुआ भाजपा विधायक महेंद्र सिंह ठाकुर ने स्पीकर केे नोटिस में लाया कि विपक्ष ने वीरवार को मुख्यमं़त्री वीरभद्र सिंह के भ्रष्टाचार के मामले को नियम 67 के तहत चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया था। इस पर आज चर्चा कराई जाए। साथ ही कहा कि बीते रोज मुख्यमंत्री को प्रश्नकाल में अपना पक्ष रखने की इजाजत दी गई जबकि ऐसा नहीं हो सकता। इस मसले पर आज चर्चा कराई जाए।
इस पर स्पीकर बीबी बुटेल ने कहा कि चूंकि मामला अदालत में है तो सदन में इस पर चर्चा नहीं हो सकती। उनके नोटिस को खारिज कर दिया है। इस पर भाजपा विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी व विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रेम कुमार धूमल समेत सारे विधायक अपनी सीटों पर खड़े हो गए औा नारेबाजी करते रहे। प्रश्नकाल के बाद स्पीकर बीबी बुटेल ने अपनी सीट पर खड़े होकर भाजपा सदस्यों से कहा कि उनकी बात सुनी जाए। लेकिन विपक्ष के नेता धूमल समेत भाजपा विधायक लगातार नारेबाजी करते रहे । जिस पर स्पीकर ने सदन की कार्यवाही सोमवार तक लिए स्थगित कर दी।
(0)