शिमला। हिमाचल प्रदेश विवि ने बीकॉम फाइनल के बाद आज घोषित बीएससी फाइनल के रिजल्ट में एसवीएसडी कॉलेज भटोली की छात्रा जस्प्रीत कौर ने 2000 में से 1813 अंक हासिल कर टॉप किया है। दूसरे नंबर पर डीएवी कॉलेज कांगड़ा की छात्रा पल्ल्वी ने कब्जा किया है। उसने 1778 अंक लिए है। परीक्षा नियंत्रक श्याम कौशल की और जारी विज्ञप्ति के मुताबिक 1773 अंक लेकर तीसरे नबंर पर घुमारवीं कालेज के शुभम कुमार रहे है।
कौशल ने कहा कि बीएससी फाइनल का रिजल्ट 98.2 प्रतिशत रहा है।अब बीए फाइनल का रिजल्ट आना बाकी है।
(0)