शिमला। सीडी कांड से आहत हुए स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर की आज अचानक तबियत खराब होने से उनका चंडीगढ़ –मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में आपरेशन किया गया है।उन्हें आज ही फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उनकी सीडी जारी होने के बाद उन्हें पिछले सप्ताह चंडीगढ़ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पीजीआई में उनकी एंजियोग्राफी की गई थी। उसके बाद उन्हें अस्प्ताल से छुटटी दे दी गई थी। लेकिन आज उनकी तबियत एक बार फिर अचानक खराब हो गई तो उन्हें फोर्टिस अस्पताल में ले जाया गया । जहां डाक्टर मंहत की टीम ने उनका दिल का आपरेशन किया। फोर्टिस अस्पताल से डाक्टरों ने कहा कि उनकी हालात ठीक है।खतरे की कोई बात नहीं है।
सूत्रों के मुताबिक वो सीडी कांड के बाद रोजाना घटित हो रहे घटनाक्रमों के चलते वो आज दिल्ली के लिए रवाना होने वाले थे। लेकिन रवाना होने से दस मिनट पहले उनकी तबियत खराब हो गई। जिसकी वजह से वो दिल्ली नहीं जा सके। वह अभी फोर्टिस अस्पताल में ही डाक्टरों की निगरानी में है।
कहा जा रहा है कि उनकी सीडी निकलने के बाद वो सदमें थे। उधर,आलाकमान ने भी सीडी कांड पर रिपोर्ट तलब कर रखी थी। लेकिन उनकी ओर से कोई भी उनका पक्ष आलाकमान के समक्ष नहीं रख रहा था। इसलिए वो खुद दिल्ली रवाना होना चाहते थे। इससे पहले जब कौल सिंह पीजीआई में दाखिल थे तो मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व परिवहन मंत्री जी एस बाली ने उनसे मुलाकात की थी।बताते है कि बाली तो उनसे दो बार मिले और राजनीतिक पते चले गए ।
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ,परिवहन मंत्री जी एस बाली,मुख्य सचिव पी मित्रा,डीजीपी संजय कुमार समेत कई नेता वअफसर दिल्ली में डेरा डाले हुए है। कहा जा रहा है कि मोदी सरकार की ओर से मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंहके खिलाफ दर्ज प्रारंभिक जांच के संदर्भ में दिल्ली में कई घटनाक्रम एक साथ घट रहे है। जबकि दूसरी ओर सीआईडी की ओर से सीडी कांड की जांच भी जारी है।
(1)