शिमला। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में चार जजों की नियुक्ति के लिए सेशन जज सी बी बारोवालिया,हाईकोर्ट के वकील विवेक ठाकुर, अजय मोहन गोयल व केंद्र सरकार के पूर्व स्टैडिंग काउंसल संदीप शर्मा के नामों के पैनल पर प्रदेश सरकार ने मोहर लगा दी है। प्रदेश हाईकोर्ट के कॉलिजियम ने इन चार नामों को राज्यपाल को भेजा था। राज्यपाल ने इन चारों नामों को सरकार को भेज दिया ।
सरकार में भरोसेमंद सूत्रों के मुताबिक हाईकोर्ट के कॉलिजियम की ओर से भेजे चारों नामों पर प्रदेश सरकार ने मोहर लगा दी है और पैनल को वापस राज्यपाल को भेज दिया है। ताकि राज्यपाल पैनल को दिल्ली भेज सके।अब केंद्र सरकार और सुप्रीम कोर्ट को इस मामले में आखिरी फैसला लेना है।
सी बी बारोवालिया सेशन जज स्तर के न्यायिक अधिकारी है । जबकि विवेक ठाकुर भाजपा के शासनकाल में दो बार प्रदेश सरकार में अतिरिक्त एडवोकेट जनरल रह चुके है। संदीप शर्मा प्रदेश हाईकोर्ट में यूपीए सरकार में केंद्र सरकार के स्टैंडिंग काउसल रह चुके है। जबकि अजय मोहन गोयल भी प्रदेश हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करते है।प्रदेश हाईकोर्ट में जजों के खाली पदों पर नई नियुक्तियां होनी है।
(0)