चंबा। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अदाकारी की दुनिया में नाम चमकाने वाली बॉबीवुड अदाकारा कंगना रणौत को बेशक प्रेरणा सत्रोत सम्मान से नवाजा लेकिन ये सम्मान लेने बॉलीवुड की चमकीली दुनिया की अदाकारा कंगना रणौत खुद नहीं आई।इस अदाकारा ने अपने माता- पिता को सम्मान लेने चंबा भेजा । (नीचे दूसरी तस्वीर में कंगना के माता -पिता मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से सम्मान लेते हुए)
कंगना रणौत हिमाचल के मंडी जिला की रहने वाली है। हिमाचल डे के मौके पर उनका सम्मान लेने न आना चमकीली दुनिया की शख्सियतों पर सवाल टांकता है। कायदे से इस अदाकारा को खुद इस मौके पर आना चाहिए था क्योंकि उन्हें उनकी खुद की स्टेट सम्मानित कर रही थी।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने हिमाचलियों के दिल में बसने वाली एक और महत्वपूर्ण शख्सियत व हडडी रोग विशेषज्ञ बाबा फरीद स्वास्थ्य एवं विज्ञान विश्वविद्यालय पंजाब के कुलपति डाॅ. राज बहादुर और नई दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के अध्यक्ष डाॅ. डी.एस. राणा को चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए ‘हिमाचल गौरव’ पुरस्कार से सम्मानित किया। इसके अलावामुख्यमंत्री ने 10वीं एवं 12वीं की स्कूल बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को नेटबुक भी वितरित कीं।
वीरभद्र सिंह आज चम्बा जिला के ऐतिहासिक चम्बा चैगान में 68वें हिमाचल दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के के बाद ये सम्मान बांट रहे थे।इस मौके पर वीरभद्र सिंह ने कहा कि 15 अप्रैल का दिन खुशी के साथ-साथ आत्मचिंतन करने का दिन भी है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में प्रतिव्यक्ति आय 1,04,943 रुपये है, जोकि वर्ष 1948 में मात्र 240 रुपये थी। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही पेरामेडिकल स्टाफ के 500 पद भरे जाएंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में 33 हजार 737 किलोमीटर का सड़क नेटवर्क है, जो राज्य के गठन के समय केवल 228 किलोमीटर था। उन्होंने कहा कि प्रदेश के गठन के समय 331 शिक्षण संस्थान थे, जिनकी संख्या आज बढ़कर 15 हजार 500 हो गई है। प्रदेश के लिए 632 किलोमीटर लंबाई के पांच नए राष्ट्रीय राजमार्ग मनाली-सारचू, सम्धु-ग्रामफू, पुराना मटौर से मैकलोडगंज, कटोरी बंगला से भरमौर और अम्ब से मुबारकपुर स्वीकृत किये गये हैं।
वीरभद्र सिंह ने कहा कि हिमाचल, जम्मू और कश्मीर, उत्तराखण्ड और उत्तर पूर्वी राज्यों को विशेष श्रेणी राज्यों में रखा गया था और केंद्रीय वित्तीय सहायता के मामले में विशेष दर्जा प्रदान किया गया था। लेकिन अब योजना आयोग का स्थान नीति आयोग द्वारा ले लिया गया है और हिमाचल प्रदेश को प्रदान किए गए विशेष श्रेणी राज्य के दर्जे पर अभी संशय बरकरार है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की वित्तीय स्थिति कमजोर नहीं है, जैसा कि विपक्ष के कुछ सदस्य सवाल खड़े कर रहे हैं। उउन्होंने लोगों से भाजपा के झूठे दावों के बहकावे में न आने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा लोगो को गुमराह कर रही है।
मुख्यमंत्री ने ई-विधान आरंभ करने के लिए विधानसभा के दल को नागरिक सेवा अवार्ड प्रदान किया। उन्होंने अभिनेत्री कंगना रणौत को प्रेरणा स्त्रोत सम्मान से नवाज़ा, जिसे कंगना की ओर से उनके माता-पिता ने प्राप्त किया।
उन्होंने
मण्डी
हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल ने मण्डी में आयोजित जिला स्तरीय हिमाचल दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आम जन का कल्याण प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। कार्यक्रम मुख्य संसदीय सचिव सोहन लाल ठाकुर, अनुसूचित जाति, जनजाति एवं महिला विकास निगम के उपाध्यक्ष टेक चंद डोगरा, उपायुक्त संदीप कदम, पुलिस अधीक्षक मोहित चावला, अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे ।
सोलनः
सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मन्त्री विद्या स्टोक्स ने हिमाचल दिवस के अवसर पर सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आयोजित जिला स्तरीय समारोह की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सत्तासीन रही विभिन्न कांग्रेस सरकारों के प्रभावी प्रयासों के कारण ही प्रदेश में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों का आंकड़ा मात्र 9 प्रतिशत रह गया है, जबकि वर्ष 1948 में प्रदेश के गठन के समय 70 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा से नीचे रह रहे थे।
स्टोक्स ने कहा कि सोलन जिला औद्योगिक उन्नति के लिए जाना जाता है। वर्ष 2014-15 में सोलन जि़ले में 601 करोड़ के पूंजीनिवेश के साथ 453 उद्योग स्थापित हुए। इनमें 5,964 हिमाचलियों को रोज़गार प्रदान किया गया।
सिरमौरः
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने सिरमौर जिले के नाहन में आयोजित जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण पर 1700 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जा रही है। उन्होने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल नाहन में शीघ्र ही मेडिकल काॅलेज आरंभ किया जाएगा, जिसमें प्रथम चरण में एमबीबीएस की 100 सीटें होंगी
कुल्लूः
परिवहन, खाद्य आपूर्ति और तकनीकी शिक्षा मंत्री जीएस बाली ने कुल्लू जिले के ढालपुर मैदान में आयोजित जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह की अध्यक्षता की।
उन्होंने कुल्लू और बंजार के बस स्टैंडों की मरम्मत के लिए 25-25 लाख की धनराशि मंजूर करने की घोषणा की। उन्होंने मनाली-टांडा रूट पर एसी हाईटेक बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कुल्लू जिले में बेरोजगार युवाओं को लाभ पहुंचाने के लिए कौशल विकास केंद्र की स्थापना के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की।बाली ने कुल्लू-देहरादून-हरिद्वार रूट पर वोल्वो बस चलाने का एलान भी किया।
ऊना
बहुउदेश्यीय परियोजना एवं ऊर्जा तथा गैर पारंपरिक स्रोत मंत्री सुजान सिंह पठानिया ने हिमाचल दिवस के उपलक्ष्य में ऊना में आयोजित जिला स्तरीय समारोह की अध्यक्षता की।
शिमलाः
उद्योग, श्रम एवं रोजगार व सूचना एवं जन सम्पर्क मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हिमाचल दिवस के अवसर पर आज शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह की अध्यक्षता की।
श्री अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की मौजूदा सरकार ने लोगोें को प्रशिक्षण देकर रोजगार के लिए तैयार करने के लिए कौशल विकास योजना शुरू की है। इसका फायदा अब तक प्रदेश के 60 हजार बेरोजगार हासिल कर चुके हैं।
कांगड़ाः
शहरी विकास एवं आवास तथा नगर नियोजन मंत्री सुधीर शर्मा ने कांगड़ा जिले के धर्मशाला में आयोजित जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह की अध्यक्षता की। संबोधन कहा कि सरकार द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष के दौरान राज्य बजट से पंचायतों को 109 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे। इसके अलावा 14वें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुरूप वर्तमान वित्तीय वर्ष के दौरान पंचायतों को 195 करोड़ रुपये भी जारी किए जाएंगे।
हमीरपुरः
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डाॅ. कर्नल धनीराम शांडिल ने हमीरपुर में आयोजित जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न श्रेणियों में 3,04,921 बुजुर्ग, विधवा और निशक्तजनों कोे सामाजिक सुरक्षा पैंशन प्रदान की जा रही है। शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने द्वितीय विश्वयुद्ध के सिपाहियों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता को 2 हजार रुपये से बढ़ाकर 3 हजार रुपये प्रतिमाह किया है।
बिलासपुरः
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्रीअनिल शर्मा ने बिलासपुर में आयोजित जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थानों तथा स्थानीय शहरी निकायों को धनराशि के समयबद्ध हस्तांतरण के लिए संस्तुतियां प्रस्तुत करने के लिए पांचवे राज्य वित्त आयोग का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के दौरान पंचायत सहायकों के 400 पद भरे जाएंगे।
किन्नौरः
विधान सभा उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी ने हिमाचल दिवस के अवसर पर किन्नौर जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में आयोजित जिला स्तरीय समारोह की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने 5 करोड़ 47 लाख रूपये व्यय कर चोलिंग से बाया उरनी टापरी सड़क मार्ग को पक्का किया गया, जिससे किन्नौर के लोगों को उरनी के पास राष्ट्रीय उच्च मार्ग अवरूद्ध होने पर एक वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध होगा। उ
लाहौल-स्पितिः
लाहौल-स्पिति के उपायुक्त हंसराज चैहान ने जिला मुख्यालय केलांग में हिमाचल दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि वर्ष 2015-16 के जनजातीय उप-योजना के लिए 432 करोड़ रुपये की धनराशि का प्रावधान किया गया है।
हिमाचल डे पर चंबा में आयोजित समारोह की कुछ और तस्वीरें देखें यहां-:
(0)