शिमला।राजधानी स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में मंगलवार को एक प्रशिक्षु डॉक्टरकी लाश संदिग्ध अवस्था में उसके कमरे में मिली है।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। प्राप्त जानकारी अनुसार 30 वर्षीय संजय भाटिया प्रशिक्षु डॉक्टर आईजीएमसी में 2003 से एमबीबीएस कर रहा था व हॉस्टल रहा था।
मंगलवार को संजय के भाई मनोज भाटिया ने उसे फोन किया लेकिन जब संजय ने फोन रिसीव नही किया तो मंगलवार दोपहर खुद हॉस्टल जाकर देखा तो संजय मृत अवस्था में बिस्तर पर लेटा हुआ था। मनोज ने उसे काफी हिलाया और उठाने की कोशिश् लेकिन जब संजय नही उठा तो मनोज ने घटना सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने हॉस्टल में जाकर शव कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेज दिया। पुलिस को मौके से कोई सूसाइड नोट नही मिला है।
पुलिस संजय के मौत संदिग्ध मान रही है और मामला दर्ज जांच कर रही है।
(0)