शिमला।प्रदेश में अग्रिम अनुमानों के मुताबिक प्रचलित भाव पर प्रति व्यक्ति आय एक लाख रुपए का आंकड़ा पर कर 1 लाख,4 हजार943 रुपए आंकी गई है। ये खुलासा मंगलवार दोपहर को सदन के पटल पर रखे गए आर्थिक सर्वेक्षण में हुआ।मुख्यमंत्री व वित मंत्री वीरभ्रद सिंह की गैरमौजूदगी में आईपीएच मंत्री विद्या स्टोक्स ने आर्थिक सर्वेक्षण को सदन के पटल पर रखा।
सर्वेक्षण में इस बार प्रदेश आर्थिक विकास की दर में राष्ट्रीय दर से पिछड़ गया है।सर्वेक्षण के मुताबिक राष्ट्रीय विकास दर 7.5 प्रतिशत आंकी गई है, जबकि प्रदेश की विकास दर 6.5 प्रतिशत आंकी गई है। हालांकि प्रदेश के अार्थिक सलाहकार ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर आधाार वर्ष को 2003-04 से बदल कर 2012-13 कर दिया गया है। जबकि प्रदेश की ये विकास दर 2003-04 के आधार वर्ष पर आंकी गई है। अगर 2012-13 के आधार वर्ष के आधार पर विकास दर की गणना की जाएगी तो ये राष्ट्रीय स्तर से उपर रहेगी।
आर्थिक सर्वेक्षण मुताबिक आगामी अनुमानों के मुताबिक 2014-15 में प्रदेश का सकल घरेलू उत्पाद 95,587 करोड़ रुपए होने की उम्मीद जताई गई है।2014-15 खादयानों में भी बढ़ोतरी का अनुमान लगाया गया है,जो 16.20 लाख टन होने की संभावना जताई गई है। जबकि फलों के उत्पादन में कटौती हुई।इस साल फलों का उत्पादन 6.53लाख मीट्रिक टन आंका गया जबकि पिछले साल 8.66 लाख मीट्रिक टन हुआ था।
आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया है कि प्रदेश में 502 मध्यम व बड़े उदयोग और 40929 लघु उदयोग चल रहे हैइनमें करीब 18307.95 करोड़ का निवेश हुआ है और 2 लाख 85 हजार लोगों को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। 31 दिसंबर 2014 तक प्रदेश में बेरोजगारों की तादाद 991003 तक पहुंच गई है।सर्वेक्षण के मुताबिक प्रदेश ने अभी तक कुल क्षमता की 34.38 प्रतिशत बिजली का दोहन कर लिया है। प्रदेश में 2014 में 1 करेड़ 63 लाख 14 हजार सैलानी आए।
(1)