शिमला। हिमाचल वामपंथ ने भी अपनी नौकरी का इंतजार कर रहे प्रदेश के हजारों JOAIT अभ्यर्थियों के आंदोलन को समर्थन देने का एलान कर दिया हैं। माकपा के पूर्व विधायक व माकपा के प्रदेश सचिव ओंकार शाद समेत एक प्रतिनिधिमंडल आज JOAIT अभ्यर्थियों के आंदोलन में चौड़ा मैदान में शामिल हुआ अपने समर्थन का एलान किया।
इस मौके पर वामपंथी नेता व ठियोग से पूर्व माकपा विधायक राकेश सिंघा ने मुख्यमंत्री सुक्खू को समझाया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन किया जाता हैं उन पर चर्चा नहीं की जाती।
उन्होंने आंदोलन कारियों युवाओं व युवतियों से
सुपगीम कोर्ट ने मोहर लगा दी है तीन महीने में अदालत के आदेशों का पालन करे। ऐसे में कोई भी सरकार सुप्रीम कोट के आदेशों पर न समितियां बना सकती है न चर्चा कर सकती हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश व फैसले हमारे मुल्क में अमल करने के लिए होते हैं न कि चर्चा करने के लिए। सिंघा ने कहा कि इस बावत वह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिलकर अपनी राय से अवगत कराने वाला हूं।
सिंघा ने यह भी दाव किया कि उन्होंने मुख्यमंत्री से पहले ही बुछ बातें साझा की है जिसे वह सार्वजनिक नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार के पास सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पालना के अलावा कोई विकल्प बचा भी नहीं हैं।
उन्होंने JOAIT अभ्यर्थियों के आंदोलन का समर्थन देते हुए कहा कि ये सुवा व युवतियां अपनी इच्छा से यहां नहीं बैठे हैं बल्कि इन्हें हालात ने मजबूर सड़कों पर उतरने के लिए मजबूत कर दिया हैं।
ये सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पालना करवाने के लिए आंदोलन पर उतरे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें आंदोलन करने से दुनिया कीकोई भी ताकत उन्हें अपनी मांगों को उठाने से नहीं रोक सकती।सिंघा ने कहा कि ये देर सवेर अपनी जीत का जश्न जरूर मनाएंगे।
इस मौके पर माकपा की ओर से माकपा के प्रदेश सचिव ओंकार शाद,किसान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह तंवर, सीटू के प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा,
आल इंडिया ऑडिट एंप्लाइज पेंशनर एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव जगमोहन ठाकुर,मेडिकल पेंशनर एसोसिएशन के नेता महेश वर्मा, कार्यालय सचिव राम सिंह और पार्टी नेता राजेंद्र चौहान भी इन JOAIT अभ्यर्थियों के आंदोलन में शामिल हुए।
(12)