नाहन। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने नाहन के धौलाकुआं में आईआईएम खोलने का एलान किया है। साथ ही प्रदेश के कर्मचारियों को जनवरी 2014 से दस प्रतिशत डीए की किश्त करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री नाहन में आयोजित 69वें स्वतंत्रता दिवस का राज्य स्तरीय समारोह के मौके पर जनसभा में बोल रहे थे।उन्होंने नाहन के ऐतिहासिक चौगान में तिरंगा फहराया। इस मौके पर उन्होंने कहा शिमला जिला के ज्योरी के निकट कोटला में राजकीय इंजिनियरिंग महाविद्यालय खोला जाएगा
उन्होंने कहा कि राज्य में राजीव गांधी डिजिटल योजना आरम्भ की गई है जिसके तहत 10वीं तथा 12वीं कक्षा के 7500 प्रतिभावान विद्यार्थियों को निशुल्क नेटबुक उपलब्ध करवाई जा रही है।प्रदेश सरकार ने सिरमौर, हमीरपुर तथा चम्बा में तीन नए मेडिकल कालेजों की घोषणा की है तथा शीघ्र ही इन कालेजों का निर्माण कार्य आरम्भ कर दिया जाएगा।
नाहन में मेडिकल कालेज खोलने के लिए 190 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है और इसके लिए भूमि का चयन कर लिया गया है।उन्होंने लोगों से प्रदेश के विकास में योगदान देने का आग्रह किया ताकि हिमाचल प्रदेश को देश के सभी पहाड़ी राज्यों में अग्रणी राज्य के रूप में उभारा जा सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टाॅलरेंस तथा सभी को विकास का लाभ प्रदान करने के प्रति वचनबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने भारतीय निर्वाचन आयोग के प्राथमिक डाटा के उपयोग से नवीन प्रकिया अपनाकर मतदाता सूची तैयार करने किए राज्य निर्वाचन आयोग को ‘नागरिक सेवा पुरस्कार’ प्रदान किया। यह पुरस्कार हिमाचल प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव अनुपम कश्यप ने प्राप्त किया। पुरस्कार के रूप में 2.50 लाख रुपये नकद तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
उन्होंने अंजु देवी को अपने पति की मृत्युपरांत देह दान करने के लिए ‘प्रेरणा स्त्रोत पुरस्कार’ प्रदान किया, जिन्होंने पीजीआई चंडीगढ़ में अंतिम सांस ली थी। उन्हें 51000 रुपये के नकद पुरस्कार के अतिरिक्त प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
मुख्यमंत्री ने ओम प्रकाश सुजानपुरी को कला क्षेत्र तथा कांगड़ा एवं पहाड़ी चित्रकला को बढ़ावा देने के लिए ‘हिमाचल गौरव’ पुरस्कार से सम्मानित किया। उन्हें 21 हजार रुपये की नकद पुरस्कार के अतिरिक्त प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
उन्होंने विकास ठाकुर को हाल ही में ग्लासगो में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पुरस्कार जीतने पर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने ठाकुर को 10 लाख रुपये के चैक के अतिरिक्त प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।वृक्ष रोपण अभियान को बढ़ावा देने के लिए वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाल, नाहन, राजगढ़ तथा नौहराधार व उच्च पाठशाला ढांडा पगार को पुरस्कृत किया गया।
पुलिस विभाग में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के लिए कांस्टेबल नवराज शर्मा तथा हैड कांस्टेबल कंवर पाल सिंह को पुरस्कार प्रदान किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अंबोआ तथा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्रा) नाहन को पुरस्कार प्रदान किया गया।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने पुलिस, होमगार्ड, एन.सी.सी., स्टाउट एण्ड गाईड तथा स्कूली विद्यार्थियों की आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न जिलों से आए सांस्कृतिक दलों तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
(0)