शिमला। दीपावली की रात से तीन दिनों तक इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में दाखिल रहने के बाद दिल्ली रवाना हो गए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह आज सोमवार को हिमाचल लाैैट आए। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज के डाक्टरों 2 नवंबर को मुख्यमंत्री को अस्पताल से छुटटी दे दी थी व पांच दिनोंं तक आराम करने की हिदायत दी थी।
डॉक्टरों की सलाह पर वह दिल्ली आराम करने चले गए थे व आज सोमवार दोपहर को हालीलॉज लौट आए।
मुख्यमंत्री को मंगलवार को हमीरपुर में हमीर उत्सव का आगाज करना था लेकिन उनका हमीरपुर दौरा स्थगित कर दिया गया है। सीएम के प्रेस सचिव महेश पठानिया की ओर से पौने चार बजे के करीब व्हाट्सएप पर ये जानकारी दी गई।
मुख्यमंत्री को मंगलवार को हमीरपुर जाना था । लेकिन इस दौरे को स्थगित कर दिया गया। उधर,सीएम केे नए प्रोग्राम के मुताबिक वह बुधवार को शिमला से मंडी जाएंगे और वहीं से रेणुका चले जाएंगे।वीरवार को रेणुका से शिमला को रवाना हो जाएंगे।
बुधवार से मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह अपने पुराने रूटीन पर आने वाले है।
(0)