शिमला। ओबराय ग्रुप के राजधानी स्थित के चौड़ा मैदान में स्थित पंचतारा होटल सीसिल में स्वीमिंग पुल में करंट लगने से होटल के कर्मचारी की मौत हो गई। ये हाादसा सुबह करीब दस बजे के करीब हुआ। ऐसे नामी होटल में इस तरह का हादसा होना कई सवाल खड़े करता है। इस होटल में देश विदेश से वीवीआईपी लोग व सैलानी ठहरते हैं।
सूत्रों के मुताबिक स्वीमिंग पुल में बिजली की खराबी देखने के लिए पहले दूसरा इलैक्ट्रिशियन जा रहा है था लेकिन गेट पर मोहम्मद आजाद नामक व्यक्ति ने कहा कि खराबी को वो ठीक कर देगा। थोड़ी देर बाद उसकी मौतहोगई वपूरे होटल में हड़कंप मच गया। मोहम्मद आजाद बंगलोर का रहने वाला बताया जारहा है व यहां पर पिछले कई साल से काम करता था।उसके एक साल का बेटा है।
उधर, वामपंथी संगठन सीटूने मोहम्मद आजाद की मौत के लिए सिसल होटल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराते हुए मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की। सीटू के कार्यकर्ताओं ने होटल के बाहर प्रदर्शन भी किया और होटल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सीटू ने होटल के जिम्मेदार अधिकारियों को गिरफ्तार करने व मृतक के परिजनों को 25 लाख का मुआवजा देने की मांग की है।
सीटू केे जिला महासचिव विजेंद्र मेहरा ने खुलासाा किया कि आजाद पेंटर के पद पर तैनात था लेकिन उससे इलेक्ट्रिशियन का काम लिया गया। मेहरा ने कहा कि ओबराय ग्रुप के शिमला में स्थित होटल क्लार्क, वाइल्ड फ्लावर होटल में मजदूरों की दशा दयनीय है।
(1)