कांगड़ा।हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्याल में अर्थ डे के मौके पर स्टूडेंटस ने अपनी प्रतिभा का कमाल दिखाया। हाइट इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने जहां हवा से चलने वाले मोटर साइकिल इंजन का मॉडल पेश किया वहीं विवि केछात्रों ने फोटोग्राफी में अपन हुनर दिखाते बेहतरीन फोटो पेश किए।हाइट इंजीनियर कॉलेज के छात्रोंको उनके द्वारा बनाए गए हवा से चलने वाले मोटर साइकल इंजन को प्रथम पुरस्कार दिया गया। एयर इंजन टीम के एक सदस्य हरमिंदर ने बताया कि अगर इस इंजन का प्रयोग असल जिंदगी में किया जाए तो इससे एक तो पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सकता है और दूसरा हमें पारंपरिक इंधनों के प्रयोग से छुटकारा मिल जाएगा।
वहीं दूसरा पुरस्कार सीयूएचपी के स्कूल ऑफ इंवारनमेंट साइंस विभाग के छात्रों द्वारा बनाया गए मॉडल को दिया गया। इसमें छात्रों ने सीएफएल, ट्यूबलाइट के कचरे से पर्यावरण को कैसे बचाया जा सकता है की विधि बताई। तीसरा पुरस्कार हाइट इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों द्वारा बनाया गया ऑटोमैटिक मैट्रो ट्रेन के मॉडल को दिया गया। इस टीम कि सदस्य हीना, साक्षी और प्रदीप ने बताया कि इस मॉडल में उन्होंने ऐसी तकनीक का प्रयोग किया है कि गाड़ी में चढ़ने और उतरने वाले यात्रियों की गिनती की जा सकती है। यदि ट्रेन में जगह नहीं है तो उसका दरवाजा ऑटोमैटिक रूप से बंद हो जाएगा।
इस दौरान आयोजित किए गए क्विज प्रतियोगिता में सीयूएपी की एमबीए विभाग की टीम ने प्रथम स्थान ग्रहण किया साथ ही सीयूएचपी के स्कूल ऑफ इंवारनमेंट साइंस की टीम दूसरे स्थान पर रही। इस प्रतियोगिता में हाइट इंजनियरिंग कॉलेज की टीम तीसरे स्थान पर रही।
अर्थ डे के मौके पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, इसका थीम था “Looking Deep Into The Nature”। इसमें सीयूएचपी की छात्रा नैंसी को उसके द्वारा खींचे गए फोटो One Beautifies Other को प्रथम पुरस्कार दिया गया। दूसरा पुरस्कार Snow Window फोटोग्राफ को मिला। इसे कुंजन गुप्ता ने खींचा था। वहीं तीसरा स्थान Deforestation के थीम पर खींची गई फोटा को मिला। इसको मुकुल महंत ने खींचा।
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रियंका रही, दूसरा स्थान मानती और प्रिया को मिला। वहीं तीसरे पुरस्कार सपना द्वारा बनाए गय पोस्टर को मिला।
इस कार्यक्रम में सैक्रेड हार्ट स्कूल, ऩ्यू इरा स्कूल और आर्मी स्कूल योल केंट के छात्रों ने भी पर्यावरण को संजो कर रखने के विषयों से संबंधित मॉडल्स को प्रदर्शित किया।
स्कूल ऑफ इंवारनमेंट साइंस के डीन अबंरीश महाजन ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों में छिपी प्रतिभा को निखारने में मदद करते हैं साथ ही उन्हें नई चीजों के अविष्कार करने के लिए प्रेरित करते हैं।
देखें चंद खास तस्वीरें-:
(0)