शिमला। एक निजी बस के नालागढ़ कसौली मार्ग पर पंचबांवड़ी के समीप हादसे का शिकार होने फिंफड़ी देवी समेत चार लोग मौत के मुंह में समा गए।मरने वालों में दो महिलाएं शामिल है।
हादसा सुबह उस समय हुआ जब 40 यात्रियों को लेकर जा रही निजी बस राजपूत ट्रैवल्ज सड़क से नीचे खाई में जा गिरी। हादसे की वजह तेज रफ्तार बताया जा रहा है। इस सड़क हादसे में गोयला की 60 साल की महिला फिंफड़ी देवी,जगजीत नगर ,बड़ोह की किरण देवी , ललित व दिनेश कुमार की मौत हो गई।
किरण देवी व दिनेश कुमार पति पत्नी थे।हादसे में 16 यात्री घायल हुए है।घायलों को जोनल अस्पताल सोलन में दाखिल कराया गया है। एक मृतक की जान पीजीआई ले जाते हुए गई।
हादसे पर वीरभद्र सिंह के केबिनेट मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने शोक जताया है।
(0)