शिमला।हिमाचल प्रदेश विवि के अस्सिटेंट रजिस्ट्रार के बेटे की बीए की फर्जी डिग्री के मामले में अदालत ने विवि के सहायक कुलसचिव बालकृष्ण को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। बालकृष्ण के खिलाफ बालुगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।एफआईआर स्टूडेंट फेडरेशन आफ इंडिया के नेता की शिकायत पर दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू की है।
पुलिस ने कुलसचिव समेत इन सभी आरोपियों पर धारा 420बी,467,468,471 समेत कई धाराएं लगाई है। पुलिस ने फर्जी डिग्री से संबंधित सारा रिकार्ड चेक कर लिया है। पाया गया है कि कुलपति व बाकी अधिकारियों को अस्स्टिेंट रजिस्ट्रार के बेटे की बीए की फर्जी डिग्री का मामला 13 तारीख को बता दिया गया था। लेकिन विवि प्रशासन ने इस मामले को रफा दफा करने की काशिश की। जिस छात्र की बीए की फर्जी मार्क्स शीट बनाने का मामला सामने आया था वह कभी परीक्षा में अपीयर ही नहीं हुआ।
बालूगंज थाने के एसएचओ वीरी सिंह की ने कहा कि विवि के अस्सिटेंट रजिस्ट्रार बालकृष्न के बेटे कार्तिक की बीए फाइनल की फर्जी मार्क्सशीट तैयार कर दी । पुलिस ने एसएफआई के विवि इकाई के अध्यक्ष राहुल चौहान की शिकायत पर एफआईआर नबंर2014/14 दर्ज कर की है। शनिवार सुबह तक किसी को भी गिर फ्तार नहीं किया है। उन्हें मामले की जानकारी दे दी गई है। बाल कृष्ण शोघी के रहने वाले है।
उधर एसएफआइस मामले में विवि के कुलपति एडीएन वाजपेयी का नाम भी इस मामले में जोड़ रही है।
(0)