शिमला। अर्की की जयनगर पंचायत में कनेक्टिंग लाइव संस्था ने कार्टिना कंपनी के सहयोग से आयोजित किया । इस निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 97 महिलाओं व पुरुषों ने अपनी आंखों की जांच करवाई। कनेक्टिंग लाइव संस्था ने इस दौरान उपस्थित लोगों को निशुल्क 70 चश्मे भी वितरित किए और कई महिलाओं और पुरुषों के लिए शिमला से चश्में जल्द बनवा कर भेज दिए जाएंगे।
कार्टिना द विजन केयर सेंटर की टीम शिमला ने ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों की आंखों की जांच की। वहीं उन्होंने कुछ मरीजों को जांच के लिए शिमला भी बुलाया और कुछ मरीजों को ऑपरेशन करवाने की भी सलाह दी।
कनेक्टिंग लाइव संस्था की प्रधान बिमला ठाकुर ने यहां कहा कि इस तरह के कार्यक्रम संस्था समय-समय पर दुर्गम क्षेत्रों में करती आ रही है। इसके माध्यम से जो लोग किसी कारणवश अस्पताल या डिस्पेंसरियों में नहीं जा सकते और पैसा खर्च नहीं कर पाते हैं, वे लोग इस शिविर से लाभान्वित हुए।
बिमला ने कहा कि ऐसे लोगों की सहायता के लिए संस्था हर समय तत्पर रहती है। वहीं दूसरी ओर संस्था करीब 20-25 वर्षों से एकल महिलाओं व उनके आश्रितों को रहने-खाने और उनके बच्चों को पढ़ाने में भी आर्थिक मदद करती आ रही है। संस्था की अध्यक्ष बिमला ठाकुर ने बताया कि हमें बड़ा हर्ष हो रहा है कि मकर संक्रांति पर्व पर हमें इस पुनीत कार्य को करने का मौका मिला।
(316)