शिमला।विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रेम कुमार धूमल ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को वीबीएस घोटाले के साथ साथ एचपीसीए मामले में भी चर्चा करा लेने की चुनौती दी है। सदन से वॉकआउट करने के बाद विधानसभा परिसर में मीडिया से रूबरू हुए धूमल ने कहा कि भाजपा सदन में वीबीएस मामले पर चर्चा कराना चाह रही थी।धूमल ने कहा कि वो एचपीसीए पर चर्चा कराने के लिए तैयार है लेकिन वीरभद्र सिंह को भी अपने मामले पर चर्चा करानी होगी। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह के मामले पर अखबार में रोजाना सुर्खियां बन रही है तो सदन में चर्चा क्यों नहीं हो सकती।
स्पीकर ने सदन में वीरभद्र सिंह के मामले पर चर्चा कराने से इंकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि अदालत में चल रहे मामले पर चर्चा नहीं हो सकती। धूमल व उनके बेटे अनुराग के खिलाफ धर्मशाला की अदालत में वीरभद्र सरकार ने चालान पेश कर रखा है। गर स्पीकर की दलील मान लें तो इन मसलों पर भी चर्चा नहीं हो सकती।
धूमल ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्याकाल में पारित किए गए लोकायुक्त विधयेक को वापस नहीं लिया जाना चाहिए । इसमें संशोधन कर इसे और मजबूत बनाया जा सकता था। सरकार ने इस विधेयक को आज वापस ले लिया।
(0)