धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश में आज दोपहर को 1बजकर41 मिनट5.0तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक भूकंप का केंद्र चंबा व कांगड़ा की सीमा पर था। फिलहाल अभी तक किसी तरह की जानमाल की हानि का समाचार नहीं है।
भूकंप के झटके आने के बाद लोग घरों व कार्यालयों से बाहर की ओर दौड़ पड़े।हिमाचल प्रदेश सेंट्रल यूनिवर्सिटी में भूकंप आने परहूटर का इंतजाम है।यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर डाक्टर रोशन शर्मा ने बताया कि भूकंप के झटके आने पर हूटर बजा दिया गया और स्टूडेंट को बाहर भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि जल्द ही मॉक ड्रिल कराने का प्रबंध किया जाएगा।
सेंट्रल यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर डा.रोशन शर्मा ने reporterseye से ये कहा……
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने मीडिया को ये रिपोर्ट भेजी है।
Earthquake Report
Today i.e. on 21.08.2014, an earthquake occurred at 13:41hrs IST, having magnitude at Richter Scale 5.0 of moderate intensity having epicenter Latitude 32.30N, Longitude 72.50E at Chamba Kangra border in Himachal Pradesh.
फोटो कैप्शन- भूकंप के बाद शाहपुर में स्थित हिमाचल प्रदेश सेंट्रल यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट कक्षाओं से बाहर आ गए।
फोटो व वीडियो-अजय सिंह
(0)