शिमला। हिमाचल के कबायली जिला किन्नौर में वीरवार सुबह यात्रियों से भरी एक निजी बस के बास्पा नदी में गिर जाने से उसमे सवार 25 लोगोंकी मौत हो गई है जबकि 18 घायल है। घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।घायलों को उपचार के लिए रिकांगपिओ स्थित अस्पताल में दाखिल किया है, जबकि गम्भीर रूप से घायल 6 यात्रियों को हैलीकाप्टर द्वारा शिमला पहुंचाया गया है, जिन्हें इंदिरा गांधी मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल में दाखिल किया गया है।
ये बस सुबह कल्पा से सांगला जा रही थी थी सतलुज नदी की सहायक नदी बास्पा में जा गिरी।डीसी किन्नौर हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि हादसा सुबह हुआ वह पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए थे।30 सीटर इस बस में 35 से ज्यादा यात्री सवार थे।हादसा सांगला के रुद्रम के करीब हुआ। बचाह व राहत कार्य जारी है।हादसे की वजह का अभी पता नहीं चल सका है।
उधर इस हादसे पर राज्यपाल उर्मिल सिंह और मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने गहरा शोक जताया है।
पिकअप ल्हासे के नीचे दबी चार मरे
एक अन्य हादसे में टाटा पिकअप ल्हासे के नीचे दब और उसमें सवार लोग जिंदा दफन हो गए। ये हादसा भी किन्नौर के चौलिंग के समीप हुआ है। एसपी किन्नौर राहुल नाग के मुताबिक अभी तक दो लाशों को निकाला जा सका है।मरेने वाली में चालक ,परिचालक और दो नेपाली युवक थे।
फोटो कैप्शन-सांगला बस हादसे के बाद निकाली गई लाशें
फोटो-स्पेशल अरेंजमेंट
(0)