हमीरपुर ।आईएनआईएफडी हमीरपुर के छात्रों ने अर्थ डे को निराले अंदाज में मनाया। इस मौके पर इन फैशन डिजायनरों ने गांधी चौक से जागरुकता रैली निकाल कर लोगों को बिजली बचाने का संदेश दिया। अलग अलग अंदाज में रैली में पहुंचे इन छात्र छात्राओं ने लोगों को ऊर्जा बचाने के टिप्स दिए और बताया कि ऊर्जा बचाने से किस तरह आम लोग भी गर्म हो रहे वातावरण को बचा सकते है।
इस मौके पर आईएनआईएफडी हमीरपुर के प्रबन्धक सतपाल शर्मा ने कहा कि अर्थ डे 2007 से सिड़नी में डब्लू -डब्लू एफ की ओर से शुरू किया गया था और आज ये संसार भर में 4616 नगरों हर साल 29 मार्च को मनाया जाता है।
(0)