सुजानपुर। महाराजा संसार चंद की ऐतिहासिक नगरी सुजानपुर के विश्व प्रसिद्ध चौगान में चारों तरफ फुटपाथ बनाया जायेगा ताकि सुबह- शाम नगरवासी यहां सैर कर सकें। इसके अलावा चौगान में लाईटें भी लगाई जायेंगी जो रात को चौगान की खूबसूरती में और इजाफा करेंगी। सुजानपुर के चिल्ड्रन पार्क का सौंदर्यकरण भी किया जायेगा जिसके लिए एक विस्तृत मासटर प्लान तैयार किया जा रहा है। यह जानकारी सुजानपुर के विधायक राजेन्द्र राणा ने यहां दी। उन्होंने बताया कि ऐतिहासिक नगरी सुजानपुर के कायाकल्प के लिए 12 करोड़ की डीपीआर तैयार करके प्रदेश के शहरी विकास मंत्रालय को भेजी गई है जिसे केन्द्र को मंजूरी के लिए भेजा जायेगा। इसके अलावा करोट- लोंगणी व साथ लगते गांवों में पानी की समस्या हल करने के लिए 2 करोड़ 15 लाख रूपए स्वीकृत किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि चुनावों से पहले उन्होंने यहां की जनता से वायदा किया था कि महाराजा संसार चंद की इस ऐतिहासिक नगरी का कायाकल्प किया जायेगा। इस वायदे को अमलीजामा पहनाते हुए 12 करोड़ की डीपीआर नगर पंचायत सुजानपुर के माध्यम से तैयार करवाई गई और इसे शहरी विकास मंत्रालय को भेजा गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा से भी उन्होंने इस बारे बात की है जिन्होंने भरोसा दिलाया है कि जल्दी ही मंजूरी के लिए केन्द्र को भेज दिया जायेगा। इस डीपीआर में सुजानपुर के नालों का चेनेलाईजेशन, गलियों को चक्की बिछाकर पक्का करना, ड्रैनेज व पानी की निकासी , कूड़ा कचरा प्रबंधन संयत्र स्थापित करना, पुराने कुंओ व बावडिय़ों का नवीनीकरण और मंदिरों में बैठने के लिए बैंच लगाना शामिल है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की यूडीएसएमआईटी स्कीम के तहत प्रदेश सरकार के शहरी विकास मंत्रालय के माध्यम से इस योजना की डीपीआर केन्द्र को स्वीकृति के लिए भेजी जायेगी और जल्दी ही इसे स्वीकृत करवाकर इस पर युद्ध स्तर पर काम शुरू किया जायेगा।
राजेन्द्र राणा ने यह भी बताया कि टौणी देवी के निवासियों के आग्रह पर वहां सिविल अस्पताल में अल्ट्रासाऊंड स्थापित करने का मामला सरकार से उठाया गया है और यह मशीन भी यहां स्थापित की जायेगी ताकि अल्ट्रासाऊंड करवाने के लिए रोगियों को बाहर न जाना पड़े। राजेन्द्र राणा ने कहा कि सुजानपुर हलके में विकास और गरीब की सेवा के एजेंड़े को पूरी शिददत और ताकत से अमलीजामा पहनाया जायेगा ।
रिपोर्ट-रजनीश शर्मा
(0)