शिमला। भारत के चुनाव आयोग ने हरियाणा व महाराष्टÑ के विधानसभा चुनावों के साथ ही हिमाचल के पच्छाद और धर्मशाला के उपचुनाव कराने की तारीखों का भी एलान कर दिया है। पच्छाद व धर्मशाला के उपचुनाव 21 अक्तूबर को होंगे व मतगणना 24 अक्तूबर को होगी । इसी दिन परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा।चुनावों में इवीएम वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा।
चुनाव आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबि इन चुनावों के लिए 23 सितंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी। तीस सितंबर तक नामाकंन भरे जा सकेंगे। छंटनी एक अक्तूबर को होगी और तीन अक्तूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। 21 अक्तूबर को मतदान होगा और 24 अक्तूबर को मतगणना के बाद परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
चुनाव कार्यक्रम निर्धारित हो जाने के बाद कांग्रेस व भाजपा दोनों प्रत्याशियों को घोषित करने को लेकर हरकत मे आ गई है। कांग्रेस पार्टी की ओर से धर्मशाला से सुधीर शर्मा का नाम लगभग फाइनल है जबकि पच्छाद से गंगूराम मुसाफिर के नाम पर मोहर लगना तय है।
जबकि भाजपा की ओर से धर्मशाला व पच्छाद दोनों ही हलकों में अभी तक पूरी तरह से असमंजस बना हुआ है। कांगड़ा भाजपा में मचे घमासान की वजह से वहां से किसी अप्रत्याशित चेहरे को मैदान में उतारा जा सकता है।
(2)