शिमला। संजौली अवैध मस्जिद मामले को लेकर आज प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के तमाम बंदोबस्त को तबाह कर दिया और नारेबाजी करते हुए मस्जिद तक पहुंच गए। इस बीच प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने जमकर नारेबाजी और इस अवैध मस्जिद तोड़ने की लगातार मांग की जाती रही हैं।
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की ओर से भीड़ को रोकने के लिए लगाए गए बैरिकेड को तोड़ दिया व सुरक्षा घेरा तोड़ कर वो आगे बढ़ गए। उसके बाद प्रदर्शनकारियों ने दूसरा बैरिकैड भी तोड़ दिया व जमकर नारेबाजी की। इस दौरान भारी तनाव बढ़ गया।
भीड़ को बेकाबू देखते हुए पुलिस ने भीड़ पर पानी की बौछारें फेंकी व उसके बाद लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज से प्रदर्शनकारियों के अलावा कोई स्थानीय लोगों को भी चोटें आईं हैं। इन लोगों ने पुलिस पर बल प्रयोग करने का इल्जाम लगाया है। इस बीच मौके पर डीसी, एसपी के अलावा डीजीपी अतुल वर्मा भी पहुंच गए और भीड़ को शांत करने की कोशिशें की।
पुलिस ने दावा किया कि प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थराव किया व कई पुलिस कर्मी घायल हो गए। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। इसके अलावा कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया गया है।
याद रहे इस प्रदर्शन को लेकर जिला प्रशासन ने बीते रोज ही तमाम तरह की तैयारियां व नाकेबंदी कर ली थी । इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी लगातार निगरानी की जा रही थी। जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा अधिनियम के धारा 163 लगा दी गई थी। लेकिन बावजूद इसके संजौली में आज इतनी तादाद में लोग एकत्रित हो गए। साफ है कि लोगों में संजौली में अरसे से चल रही गतिविधियों को लेकर गुस्सा तो जरूर हैं। ऐसे ही इतना बड़ा लावा नहीं फूटता वो भी तब जब इस प्रदर्शन का कोई भी नेतृत्व नहीं कर रहा था।
(30)