शिमला। माकपा के राज्य सचिवालय ने वीरभद्र सिंह सरकार से मांग की है कि विजीलेंस जांच में एचपीसीए में धांधलियों का खुलासा हो गया है,इसलिए एचपीसीए से होटल पेवेलियन व स्टेडियम को वापस लिया जाए।।जिस खसरा नंबर पर पंचायत ने एनओसी दी थी एचपीसीए का होटल उस पर नहींबना है ये किसी और ही खसरा नंबर पर बना है।माकपा के राज्य सचिवालय के सदस्य व डिप्टी मेयर
टिकेंद्र पंवर ने कहा कि एचपीसीए को जमीन आवंटित करते वक्त धूमल सरकार ने बड़े पैमाने पर धांधलियां कर रखी है। पंचायत से एनओसी दबाव में ली गई।उन्होंने सरकार से सभी तथ्यों को सामने लाने व दोषियों को सलाखों के पीछे भेजने की मांग की है।
(0)