शिमला। गुटबाजी की वजह से पिछले 15 सालों से हमीरपुर संसदीय हलके में हार का मुंह देखती आ रही है प्रदेश कांग्रेस पार्टी की ओर से बुलाई हलके के पदाधिकारियों और प्रभारियों की बैठक में जमकर गुब्बार निकला और प्रत्याशी के नाम पर कोई फैसला नहीं हो सका।
शनिवार को हुई इस बैठक में आए कांग्रेसियों ने बार-बार प्रत्याशी का नाम घोषित करने की मांग की व कहा कि इससे जीत सुनिश्चित करने में आसानी होगी।
इस महत्पवूर्ण बैठक में हमीरपुर से कांग्रेस नेत्री अनिता वर्मा गैरहाजिर रही तो संभावित प्रत्याशी नरेंद्र ठाकुर को बोलने का मौका ही नहीं दिया गया। पार्टी महासचिव हरभजन सिंह भज्जी सिंह ने किसी तरह गुटबाजी का हिस्सा न मानते हुए सफाई दी कि ब्लाक व जिला से आए पदाधिकारियों को ज्यादा बोलने का मौका दिया गया।
17 विधानसभा हलकों से आए कांग्रेसियों ने अपने-अपने इलाकों की खामियों का जमकर बखान किया और सरकार पर निशाना साधा। पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरकार से और सहयोग देने की मांग की।आखिर में ये तय किया गया कि टिकट चाहे किसी मंत्री को मिले या किसी नेता को पार्टी व सरकार मिलकर जीत सुनिश्चित कराएगी।
बैठक में तय किया गया कि इस सीट को जीतने के लिए पार्टी व सरकार मिलकर काम करेगी।इस मौके पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं से इस तरह का संवाद हर विधानसभा हलके में किया जाए और पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में चारों सीटें फतह करेगी।
पार्टी ने फूड सिक्योरिटी बिल पर खादय व आपूर्ति मंत्री जीएस बाली को खास तौर बुलाया गया था उन्होंने इस को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए व उनका आहवान किया कि वो बिल की खूबियों को घर-घर तक पहुंचाएं।
इस मौके पर उदयोग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री व पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने बैठक में पार्टी में एकजुट होकर काम करने का आहवान किया
(0)