चंडीगढ़।कांग्रेस पार्टी के हरियाणा से सांसद चौधरी बीरेंद्र सिंह ने अपनी ही पार्टी को सवालों के घेरे में खड़ाकर दिया।उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी में राज्यसभा की सीट 100 करोड़ में बिकती है। रेल मंत्री न बनाए जाने का दर्द उनके जुबान से बाहर आ गया।
चौधरी ने दावा किया है कि रेल मंत्री की कुर्सी सिर्फ योग्यता पर नहीं बल्कि दान से मिलती है। चौधरी ने कहा कि पिछली बार उनका रेल मंत्री बनना तय था, लेकिन आखिरी मौके पर पत्ता साफ हो गया। उन्होंने खास अंदाज में कहा कि गोल करने ही वाला था कि रेफरी ने सीटी बजा दी। आज लोग 100 करोड़ देकर राज्यसभा सांसद बन रहे हैं।उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति से चिटठी भी आ गई थी।
यमुनानगर में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह प्रदेश कांग्रेस के नेताओं में पहले पायदान पर हैं लेकिन कुर्सी सिर्फ पायदान से नहीं अन्य दानों से मिलती है। चौधरी ने कहा कि मुझसे एक व्यक्ति ने कहा कि राज्यसभा सांसद बनने के लिए मेरा बजट 100 करोड़ रुपये का था, लेकिन मेरा काम 80 करोड़ रुपये में ही हो गया। मैंने 20 करोड़ रुपये बचा लिए।
इस मसले पर पार्टी की महासचिव अंबिका सोनी ने शिमला में कुछ भी कहने से इंकार कर दियाऔर दावा किया चौधरी ने ऐसा कुछ कहा इसकी उन्हें कोई जानकारी ही नहीं है। बीरेंद्र चौधरी ने आज सफाई दी कि उनके कहने का गलत मतलब निकाला गया है।
चौधरी के इस बयान पर राजनीति में बवाल मच गया है। कांग्रेस सांसद पी.एल. पूनिया ने कहा कि राज्यसभा में जो लोग आते हैं वे अपनी समाजसेवा के दम पर आते हैं। उनमें से बहुत से तो ऐसे होते हैं जो 1 लाख रुपये तक नहीं दे सकते, 100 करोड़ तो दूर की बात है। फिर भी, अगर उन्हें किसी विशेष मामले की जानकारी है तो इस बारे में वही कुछ बता पाएंगे। वहीं, बीजेपी प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस नेता बीरेंद्र सिंह ने जो बात कही है, उससे जाहिर है कि कांग्रेस पूरी तरह करप्ट है। लोग इस बात को पहले से ही जानते हैं, लेकिन चौधरी बीरेंद्र सिंह के इस बयान उस बात को पक्का कर दिया है।
(0)