शिमला।कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय सचिव और हिमाचल विधानसभा में कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को युग का फ्राड करार दिया है। आशा कुमारी ने ये टिप्पणी आर टी आई एक्टिविस्ट देव आशीष भटटाचार्य की फेस बुक पर इस टिप्पण्ी पर की है जिसमें उन्होंने लिखा है दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बननीचाहिए।ताकि नरेंद्र मोदी केंद्र में प्रभावी सरकार बना सके।दिल्ली भाजपा के नेताओं के चेहरे बेनकाब हो गए है।इसके जवाब में कांग्रेस पार्टी की इस नेत्री ने टिप्पणी की कि भाजपा हर स्तर पर बेनकाब की जानी चाहिए खास कर मोदी जो युग का फ्राड है। इस पर आरटीआई एक्टिविस्ट भटटाचार्य नेअपनी नपी तुली टिपप्णी की । उन्होंने कहा कि मोदी ईमानदार है और अपना काम अच्छे से कर रहे है-आज के दिन।
कांग्रेस विधायिका ने यहां अपनी टिप्पणी में मोदी फिर जोरदार हूला बोला । उन्होंने लिखा कि एक फ्राड जो दिन भर अपने कपड़े बदलता रहता हैऔर सिर पर हास्यस्पद साफे बांधता है। अब इस टिप्पणी पर हिमाचल केभाजपाई क्या कहेंगे ये आगेचलकर ही पता चलेगा।
फेसबुक पर आरटीआई एक्टिविस्ट भटटाचार्य और कांग्रेस एमएलए की हुई टीका टिप्पणियां पढ़े यहां।
I wish that #AAP should win #DelhiElections so that #@narendramodi should be more effective in centre. #BJP leaders of Delhi got exposed.
(4)