शिमला। कांग्रेस की पूर्व सरकार में मंत्री और मौजूदा विधायक सुधीर शर्मा और कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा आज चौड़ा मैदान में अपने परिणाम को घोषित करने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे जेओए आईटी के अभ्यर्थियों से मिलने धरना स्थल पर पहुंचे।
इन दोनों विधायकों अनशन पर बैठे इन अभ्यर्थियों के मामले को सरकार के समक्ष उठाने के आलावा इस मसले को सदन में उठाने का आश्वासन दिया।यही नही दोनो विधायको ने अभ्यर्थियों की मदद भी की ओर सुधीर शर्मा ने पर्स में रखे सब पैसे डोनेशन बॉक्स में सब पैसे डाल दिए। राजेंद्र राणा ने भी पैसे दान बॉक्स में डाले।
याद रह थी पहले भी सुधीर शर्मा और राजेन्द्र राणा सुक्खू सरकार से इनका परिणाम घोषित करने की मांग उठा चुके है। राजेन्द्र राणा ने तो खुला पत्र मुख्यमंत्री को लिखा था। कांग्रेस विधायक और पूर्व की कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे सुधीर शर्मा ने कहा कि उन्होंने JOA IT अभ्यर्थियों का मुद्दा सदन में उठाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी प्रदेश में विकराल समस्या है
सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश के बेरोजगारों ने कांग्रेस को सत्ता में लाया व इन अभ्यर्थियों को न्याय मिलना चाहिए। वह पहले भी अभ्यर्थियों का मामला उठाते आए हैं। इस दौरान उन्होंने राजेंद्र राणा के पत्र का भी जिक्र किया व कहा कि वे इस मामले को सदन उठाएंगे जिसके बाद वास्तव स्थिति का पता चलेगा।
इस मौके पर कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि अभ्यर्थियों ने अपनी स्थिति के बारे में उन्हें बताया है और उच्चतम न्यायालय की जजमेंट कॉपी दी है उन्होंने कहा की लोकतंत्र में अपनी बात उठाने का हक हर किसी को है और अभ्यर्थी भी आंदोलन कर सकते हैं। राणा ने कहा कि वे चुने हुए प्रतिनिधि होने के नाते अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाना उनका दायित्व है ।उन्होंने कहा कि वह पहले भी अभ्यर्थियों की आवाज उठाते रहे हैं और आगे भी आवाज उठाते रहेंगे उन्होंने कहा कि इस मामले को सदन में उठाएंगे और इन अभ्यर्थियों को न्याय दिलाने का प्रयास करेंगे।
(596)