शिमला।हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा में बार.बार दिये जा रहें बयानों कि पंचायत चुनाव पर कांग्रेस की नियत साफ नही की कडे शब्दों में निन्दा की है और जनना चाहा है कि उन्हें किस प्रकार की नियत पर सन्देह है।
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता नरेश चैहान ने कहा कि भाजपा के नेता बौखलाहट में इस तरह की बयानबाजी कर रहें है। उन्होंनें कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार 18 महीने का कार्यकाल असफल व निराशाजनक रहा है और जनता का मोदी सरकार से मोह भंग हो चुका है और प्रदेश के भाजपा नेता इस बात को भांप चुके है और इसका प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव पर कोई फर्क न पडें इसलिए भाजपा के नेता प्रदेश के लोगों का ध्यान बांटने के लिए आये दिन इस तरह की भ्रामक बयानबाजी कर रहें हैं।
उन्होनें कहा कि आज मोदी के राज में मंहगाई ने देश में सारे रिर्काड तोड दिये हैं और खाद्य वस्तुए जैसे दाले व सब्जियों ने मंहगाई के नये आयाम स्थापित किये हैंए जिससे आम लोगों का जिना दुर्भर हो गया है। उन्होंनें कहा कि प्रधानमंत्री ने देश को जो सपने दिखाये थे, जिसमें बेरेजगार युवाओं को रोजगारए अच्छे दिनए काला धन देश में वापिस लाना मंहगाई को दूर करना इत्यादी वायदों पर 18 महीने के कार्यकाल में ही पानी फिर गया है। उन्होंनें कहा कि भाजपा के नेता मंहगाई व तमाम तरह के किये गये वायदों पर खामोश है और केन्द्र सरकार की नाकामी से लोगों को ध्यान बांटने के लिए उल.जलूल बयानवाजी कर रहें हैं।
उन्होंनें कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस की नियत बिलकुल साफ है और पंचायत के चुनाव निष्पक्ष तरिके से करवायें जाएगें। उन्होंनें कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि इन चुनावों में कांग्रेस को भारी समर्थन मिलेगा। उन्होंनें कहा कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में अपने 3 साल के कार्यकाल में चुनाव घोषणा पत्र में किये गये लगभग सभी वायदों को पूरा कर लिया है।
(0)