शिमला। सीएम वीरभद्र सिंह व नेता प्रतिपक्ष प्रेमकुमार धूमल के परिवारों के भ्रष्टाचार को लेकर चल रही जुबानी जंग चरम पहुंचती जा रही है। दोनोें नेता एक अरसे से अपने -अपने कद से नीचे उतरकर बयानबाजी करने पर आ गए है।
वीरभद्र सिंह ने मंगलवार को जिला के रोहड़ू तहसील की ग्राम पंचायत शेखल के पारसा में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनके खिलाफ विपक्ष द्वारा दुष्प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे प्रदेश के मुख्यमंत्री पूर्व मुख्यमंत्री श्री प्रेम कुमार धूमल की दया से नहीं बने हैं, बल्कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश में लोकतांत्रिक तरीके से सत्ता में आई है। उन्होंने कहा कि उन्हें प्रदेश के लोगों का प्यार व सहयोग प्राप्त है, इसीलिए वे प्रदेश के छठीं बार मुख्यमंत्री बने हैं।
वीरभद्र सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने उनके खिलाफ दो बार झूठे मामले दर्ज किए और दोनों ही बार वे पाक-साफ होकर निकले और अब उनके खिलाफ न्यायालय में सीडी मामला दायर किया गया, जिसे माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा खारिज कर दिया गया, इससे विपक्ष में शोक की लहर है। उन्होंने कहा कि शांता कुमार के साथ उनके वैचारिक मतभेद रहे हैं, परन्तु शांता कुमार सिद्धांतों वाले व्यक्ति हैं।
धूमल द्वारा मेरे खिलाफ द्वेष की भावना से आय से अधिक सम्पत्ति के आरोप लगाए जा रहे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि मैंने कुछ भी छुपाया नहीं है और मेरे पास जो सम्पत्ति है वह पैतृक है। उन्होंने कहा कि भाजपा तभी बच सकती है यदि प्रेम कुमार धूमल को पार्टी से बाहर किया जाए।
वीरभद्र सिंह ने कहा कि रोहड़ू और उसके साथ लगते क्षेत्र सड़कों से पूरी तरह जुड़े हुए हैं और अब इन सड़कों को पक्का व सुधार करने की आवश्यकता है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग की रोहड़ू बाईपास सड़क का निर्माण निर्धारित समय में पूरा करने के प्रयासों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि सब्जी मण्डी का निर्माण एक-दो वर्ष में पूरा हो जाएगा, जिससे क्षेत्र के हजारों किसानों व बागवानों का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि रोहड़ू अस्पताल को 200 बिस्तरों की क्षमता वाला बनाया जाएगा, ताकि क्षेत्र के लोगों की जरूरतें पूरी की जा सकें।
(0)