शिमला। पिछले करीब दो महीने से बिलासपुर के बरमाणा व जिला सोलन के दाडला में अदाणी समूह की ओर से मालभाडे ज्यादा बताकर अचानक बंद किए सीमेंट के कारखानों को खोलने को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज दावा किया इस मसले को आज या कल तक सुलझा लिया जाएगा।
सुक्खू ने यह दावा आज सचिवालय में ट्रक आपरेटरों से होनी वाली वार्ता से पहले किया । इससे पहले आपरेटरों ने आज दोपहर को शालाघाट में अपनी रणनीति बनाई व कई कुछ तय किया हैं। आपरेटरों की एक टीम दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अमित शाह से मुलाकात का इंतजाम करने दिल्ली भी गई हैं। वह आज शाम को वहां से शिमला के लिए रवाना होगी।
याद रहे इससे पहले ऊना में पिछले सप्ताह कहा था कि इस मसले का हल दो चार दिनों में हो जाएगा। लेकिन यह समाधान नहीं हुआ और बरमाणा व दाडला में साढे छह हजार ट्रक आज भी खडे हैं । जबकि दूसरी ओर से अदाणी समूह के खिलाफ सुक्खू सरकार की ओर से कोई भी कार्रवाई नहीं की गई हैं।
(22)