शिमला।बीएसएनएल के चार अफसरों और छह ठेकेदारों को स्पेशल जज सीबीआई भूपेश शर्मा की अदालत ने आज बुधवार को विभिन्न धाराओं के तहत सजा सुनाई। सीबीआई अदालत ने बीएसएनएल के चार अफसरों को 2 साल की जेल की सजा और 10हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई। अदालत ने इन सभी को आईपीएस की धारा 120बी,420,477 और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा13/2 केतहत सजा सुनाई है।
अदालत ने इन अफसरों के अलावा छह ठेकेदारों को भी दो दो साल की सजा व दस दस हजार रुपए की सजा सुनाई है। अदालत ने इन सबको आठ तारीख को धारा 120बी व 420 के तहत दोषी ठहराया था। आज सजा सुनाई गई।सीबीआई इस मामले में सीबीआई बनाम सतिंदर केस में छह चालान पेश किए था।
यह मामला बीएसएनएल की लाइनों को बिछाने से जुड़ा है। जहां पर इन अफसरों ने ठेकेदारों ने मिलकर लाइनों को जितना गहरा बिछाना चाहिए था उतना नहीं बिछाया था।जबकि पैसे पूरे वसूले गए थे।किसी ने इस घपले का जानकारी सीबीआई को दी और आज इन सबको सजा सुना दी गई।
उधर,भाजपा ने इस मामले में जेल गए ठेकेदारों को कांग्रेस से जोड़ दिया है।भाजपा अध्यक्ष सतपाल सती ने बाकायदा विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि इस तरह के कई मामलों में कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता शामिल है। ये तो झलक भर है। उन्होंने येळभी दावा किया किजिन लोगों को कैथू जेल भेजा गया थाउनसे मिलने कई कांग्रेस के नेता मिलने पहुंचे थे।
रिपोर्ट- रोशन ठाकुर [ विधि संवाददाता,9418965172]
(0)