शिमला/चंडीगढ़। सीबीआई की ओर से रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े उद्योग विभाग के बद्दी में तैनात संयुक्त निदेशक तिलकराज शर्मा प्रदेश के कांग्रेस व भाजपा के बड़े नेताओं का लाडला रहा हैं। सीबीआई की ओर से दबोच देने के बाद अब इन नेताओं में हड़कंप मचा हुआ हैं। बताते है कि तिलक राज ने सीबीआई को ये कहते हुए रौब दिखाने की कोशिश की कि ये पैसा उनका नहीं हैं वो ये सब प्रदेश के बड़े नेताओं के लिए इसे एकत्रित कर रहा हैं। इस बावत कोई वीडियो भी बना हैं।हालांकि अभी बाहर कुछ भी नहीं आया हैं।
सीबीआई ने तिलक राज व बाकियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं।तिलक राज को चंडीगढ़ के सेक्टर आठ से अरेस्ट किया गया । कहा जा रहा हैं कि लेनदेन एक सैलून में हुआ।
तिलक राज शर्मा कांग्रेस व भाजपा के बड़े नेताओं का लाडला अफसर था व वो इतना ताकतवर था कि वो निदेशक उद्योग की कुर्सी झटकने की फिराक में थे। लेकिन इस बीच वो सीबीआई के शिकंजे में चढ़ गया। सीबीआई ने उसे चंडीगढ से साढ़े तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा हैं।उसके साथ विभाग का एक बाबू और एक उद्योगपति को भी अरेस्ट किया हैं।
ये संयुक्त निदेशक स्तर का अफसर उद्योगों को केंद्र से मिलने वाली पचास लाख रुपए की सबसिडी को क्लीयर करने के लिए 10 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा था। उक्त उद्योगपति ने इसकी शिकायत सीबीआई से कर दी। सीबीआई की चंडीगढ़ यूनिट ने प्लान तैयार किया और तिलक राज को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया।
(13)