नई दिल्ली, 19 सितंबर । पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) के प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह अपने पुत्र, पुत्री और समर्थकों के साथ सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो जाएंगे।.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में सिंह अपनी नवगठित पार्टी पीएलसी का केंद्र की सत्ताधारी पार्टी में विलय भी करेंगे। सिंह ने सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से भी मुलाकात की।
साभार भाषा
(11)