शिमला। क्रास वोटिंग करने वाले छह कांग्रेस विधायकों के आज करीब एक महीने के बाद अपने-अपने हलकों में पहुंचने पर स्वागत समारोहों का आयोजन किया गया।
हमीरपुर में राजेंद्र राणा के सुजानपुर की सीमा पर पहुंचने पर उन्हें कांग्रेस व एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए। उनके साथ जयराम सरकार में मंत्री रहे विक्रम सिंह स्वागत समारोह में पहुंचे और हमीरपुर से विजय अग्निहोत्री साथ रहे। जबकि आजाद विधायक आशीष शर्मा के स्वागत समारोह में सुंदरनगर से भाजपा विधायक राकेश जम्वाल उनके साथ रहे। हमीरपुर में शाम को जयराम ठाकुर भी पहुंच गए।
इसके बाद जयराम ठाकुर गगरेट में चैतन्य शर्मा के स्वागत समारोह में शामिल हुए।कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यहां भी चैतन्य शर्मा को काले झंडे दिखाए।
उधर नालागढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व पूर्व भाजपा अध्यक्ष व सांसद सुरेश कश्यप,पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी आजाद विधायक के एल ठाकुर के स्वागत समारोह में शामिल हुए।धर्मशाला में सुधीर शर्मा के स्वागत समारोह में विपिन परमार और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल शामिल हुए। इस मौके पर सुधीर शर्मा ने आंसू भी निकाले।ब प्रदेश में असल राजनीति शुरू होने वाली है।
याद रहे ये सभी विधायक करीब एक महीने से पंजकूला से लेकर ऋषिकेश में और न जाने कहांकहां आलीशान में होटलों में शयन करते रहे थे। हैलीकाप्टरों में घूमते रहें। इसके अलावा इनके लिए केंद्र सरकार ने सीआरपीएफ की सुरक्षा का इंतजाम भी किया गया हैं।
(78)