शिमला। प्रदेश में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर कड़ा संज्ञान लेते हुए पूर्व परिवहन मंत्री व भाजपा विधायक महेंद्र सिंह ठाकुर ने वीरभद्र सिंह केबिनेट मंत्री जी एस बाली का इस्तीफा मांगा है।भाजपा विधायक ने कहा कि ये हादसे अब तक के किसी भी परिवहन मंत्री के कार्याकाल में सबसे ज्यादा है।
ठाकुर ने कहा कि सड़क हादसों की जिम्मेदािरयों से बाली बच नहीं सकते। बाली की अकुशलता व कुप्रबंधन की वजह से सैंकड़ों लोगों की जानें चली गई है। उन्होंने कहा कि बाली निजी आपरेटरों को बढ़ावा दे रहे है और परिवहन विभाग के कर्मचारियों के साथ सौतेला रवैया अपनाया जा रहा है।
महेंद्र सिंह ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस पार्टी दो धड़ों में बंटी हुई है।एक वीरभद्र सिंह धड़ा है व दूसरा उनका विरोधी धड़ा व दोनों धड़े एक दूसरों को नीचा दिखाने में लगे है।इनमें से कई बीजेपी में शामिल होने की फिराक में है।
वीरभद्र सिंह पुत्र संग पहुचे आईजीएमसी
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने बुधवार को राज्य युवा कांग्रेस अध्यक्ष व अपने बेटे विक्रमादित्य सिंह के साथ इन्दिरा गांधी मेडिकल कालेज अस्पताल का दौरा किया और मंगलवार को प्रदेश में अलग-अलग सड़क हादसों में घायल हुए लोगों का कुशलक्षेम पूछा। मुख्यमंत्री, गत दिवस नोटीखड्ड के नजदीक कराटघाट में हुए बस हादसे में घायल सभी पांच लोगों तथा ठियोग बस हादसे में घायल लोगों से मिले।
उन्होंने अस्पताल प्रबन्धन को घायलों को उपयुक्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने प्रशासन को हादसों में मृत व्यक्तियों के आश्रितों तथा घायलों को राहत नियमों के अनुरूप तुरन्त राहत उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कौल सिंह ठाकुर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. कर्नल धनी राम शांडिल तथा हिमाचल प्रदेश राज्य उद्योग विकास निगम के अध्यक्ष अतुल शर्मा इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहे
(0)